अनुकूल व्यापार पहुंच हमारे पारस्परिक लाभ के साथ आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका

शाश्वत तिवारी


शासनाध्यक्षों की SCO Council की 21वीं बैठक एक नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गयी। इस बैठक का प्रतिनिधित्व केंद्रीय विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने किया। बैठक में SCO सदस्य देशों, पर्यवेक्षक देशों, SCO के महासचिव, SCO क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित महमानों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने SCO क्षेत्र के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव को रेखांकित किया और खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्रों में बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने 20 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वैश्विक मिशन ‘लाइफ’ के शुभारंभ और खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसकी प्रासंगिकता के बारे में भी बताया।

विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि SCO सदस्योंस के साथ हमारा कुल व्याकपार केवल 141 अरब डॉलर का है, जिसके कई गुना बढ़ने की संभावना है। अनुकूल व्यापार पहुंच हमारे पारस्परिक लाभ के लिए है और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। एक और ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और आर्थिक क्षमता को खोलने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी परियोजनाओं को सदस्य देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए।

बैठक का मुख्य एजेंडा व्यापार और आर्थिक हितों पर केंद्रित

शासनाध्यक्षों की SCO परिषद की बैठक हर वर्ष आयोजित की जाती है। बैठक का मुख्य एजेंडा व्यापार और आर्थिक हितों पर केंद्रित रहता है। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन का वार्षिक शिखर सम्मेलन इस साल 15 और 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात की थी। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एसo जयशंकर भी दौरे पर गए थे।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More