मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों में प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण तैयार हुआ

  • मुख्यमंत्री से यू0के0-इण्डिया बिजनेस काउन्सिल के चेयरपर्सन ने शिष्टाचार भेंट की
  • उत्तर प्रदेश में ब्रिटिश उद्यमियों, निवेशकों तथा कम्पनियों द्वारा निवेश पर विचार-विमर्श
  • ब्रिटिश कम्पनियों के लिए राज्य में डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स,  आई0टी0, डेयरी सहित सभी क्षेत्रों में निवेश के पर्याप्त अवसर: मुख्यमंत्री
  • उ0प्र0, देश ही नहीं, दुनिया के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा
  • यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यू0के0 कन्ट्री पार्टनर  के तौर पर प्रतिभाग करेगा: चेयरपर्सन, UKIBC
  • भविष्य में भी ब्रिटिश कम्पनियां प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर डिफेंस सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करेंगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर यू0के0-इण्डिया बिजनेस काउन्सिल (UKIBC) के चेयरपर्सन रिचर्ड हेल्ड ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में यूनाइटेड किंगडम के उद्यमियों, निवेशकों तथा कम्पनियों द्वारा निवेश पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कोरोना कालखण्ड में ब्रिटिश कम्पनी वेबले स्कॉट के उत्तर प्रदेश में निवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रिटिश कम्पनियों के लिए राज्य में डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आई0टी0, डेयरी सहित सभी क्षेत्रों में निवेश के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स के लिए निवेशोन्मुखी नीतियां तैयार की जा रही हैं।

यह आयोजन ब्रिटिश उद्यमियों और निवेशकों के लिए भी अनेक सम्भावनाओं वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है। मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के कई बडे़ प्राजेक्ट्स चल रहे हैं। प्रदेश में बेहतर सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश, देश ही नहीं, दुनिया के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है। भेंट के दौरान यू0के0-इण्डिया बिजनेस काउन्सिल (UKIBC) के चेयरपर्सन रिचर्ड हेल्ड ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यू0के0  कन्ट्री पार्टनर के तौर पर प्रतिभाग करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को लंदन की यात्रा के लिए निमंत्रित करते हुए विभिन्न ब्रिटिश कम्पनियों के प्रतिनिधियों से भेंट करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। कोरोना काल के दौरान ब्रिटिश कम्पनी वेबले स्कॉट ने यहां अपनी फैक्ट्री लगायी। भविष्य में भी ब्रिटिश कम्पनियां प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर डिफेंस सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करेंगी।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More