पुलिस को दौड़ाने वाले आज खुद पुलिस से बचकर भाग रहे : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित दुरुस्त होने के बाद हालात कुछ यूं बदले हैं कि प्रदेश में पुलिस को दौड़ाने वाले अराजक तत्व, आज खुद पुलिस से बचकर भाग रहे हैं। योगी ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 56 जिलों के लिए आधुनिक सहूलियतों से युक्त ‘मॉडर्न प्रिजन वैन’ को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था देश और दुनिया में नजीर बनती दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले जिस राज्य में दंगे, अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी, जहां पुलिस भागती थी और अपराधी उन्हे दौड़ाते थे, आज कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों में पुलिस का खौफ है। प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय है। उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित होने से निवेशकों के लिये उत्तर प्रदेश पसंदीदा राज्य बन गया है। योगी ने कहा कि लखनऊ में प्रदेश के पहले ‘पुलिस एंड फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट’ (Police and Forensic Institute) की स्थापना की जा रही है। यह न केवल पुलिस महकमे को आधुनिक तकनीक से जोड़ेगा, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी इसकी प्रभावी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस आधुनिकीकरण के जो प्रयास शुरू किए गए थे, उसी के तहत गृह विभाग को ‘मॉडर्न प्रिजन वैन’ सौंपी जा रही हैं।

योगी ने कहा कि प्रदेश के हर रेंज में साइबर थाने की स्थापना के साथ हर जोन स्तर पर एफएसएल लैब की स्थापना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया गया है। योगी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल जिन वाहनों से कैदियों को जेल से अदालत और अदालत से जेल तक पहुंचाते थे, वे पुराने हो चुके थे। उनमें आधुनिक तकनीक का उपयोग नहीं किया गया था। ऐसे में कई बार कैदी भाग जाते थे या फिर आपराधिक गिरोह उन पर हमला करके क़ैदियों को छुड़वाने का प्रयास करते थे। ‘मॉडर्न प्रिजन वैन’ (Modern Prison Van’)  ऐसी आधुनिक तकनीक से लैस है, जो पुलिसकर्मियों को सुरक्षित तो रखेगी ही, साथ ही एक एक गतिविधि पर नज़र रखने में भी मदद मिलेगी।

 

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More