लखनऊ: चिनहट के मटियारी चौराहे पर मिठाई की दुकान में भीषण आग

  •  दो लोग बेसमेंट में फंसे, दीवार तोड़कर बचाया

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब मटियारी चौराहे के पास मशहूर अवस्थी स्वीट हाउस में अचानक आग भड़क उठी। तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह मिठाई और जनरल स्टोर की दुकान देखते ही देखते धुएं और लपटों से घिर गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की सड़क पर भी गर्मी महसूस होने लगी।

सूचना मिलते ही चिनहट फायर स्टेशन से पांच दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों को सबसे बड़ी चुनौती बेसमेंट में धुएं से भरे हालात में फंसे दो लोगों को निकालना था। दुकान का शटर बंद होने और धुएं की वजह से अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार फायरफाइटर्स ने दीवार में छेद करके अंदर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले परिवारों को भी तुरंत सुरक्षित बाहर कर दिया गया।

नौतनवां के बचपन स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया दिव्यांग अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

आग सबसे पहले दुकान के बेसमेंट में लगी थी, जहां मिठाई बनाने का सामान और गैस सिलेंडर रखे थे। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव इसके पीछे कारण हो सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दमकल की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

चिनहट थाना प्रभारी और फायर स्टेशन ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, “सभी लोग सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है, लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।” दुकान मालिक अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने में देरी हो रही है।

Uttar Pradesh

उत्तराखंड में तीन बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी

देहरादून। यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक मंडल की 131वीं बैठक में सरकारी भ्योल–रुपसियाबगड़ परियोजना सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन को गति देने के लिए बैठक में 120 मेगावाट की भ्योल–रुपसियाबगड़, 102 […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

अखिलेश का चुनाव आयोग पर सीधा हमला

“पीडीए वोटरों के नाम काटने की साजिश, SIR तुरंत रोको, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे!” लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला। X पोस्ट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने आरोप लगाया कि […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

कोडीन कफ सिरप तस्करी केस में फरार आरोपी शुभम जायसवाल ने HC में दस्तक

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के हाई-प्रोफाइल मामले में फरार आरोपी शुभम जायसवाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुभम ने FIR रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। हालांकि, गुरुवार को याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले को […]

Read More