- दो लोग बेसमेंट में फंसे, दीवार तोड़कर बचाया
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब मटियारी चौराहे के पास मशहूर अवस्थी स्वीट हाउस में अचानक आग भड़क उठी। तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह मिठाई और जनरल स्टोर की दुकान देखते ही देखते धुएं और लपटों से घिर गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की सड़क पर भी गर्मी महसूस होने लगी।
सूचना मिलते ही चिनहट फायर स्टेशन से पांच दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों को सबसे बड़ी चुनौती बेसमेंट में धुएं से भरे हालात में फंसे दो लोगों को निकालना था। दुकान का शटर बंद होने और धुएं की वजह से अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार फायरफाइटर्स ने दीवार में छेद करके अंदर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले परिवारों को भी तुरंत सुरक्षित बाहर कर दिया गया।
नौतनवां के बचपन स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया दिव्यांग अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
आग सबसे पहले दुकान के बेसमेंट में लगी थी, जहां मिठाई बनाने का सामान और गैस सिलेंडर रखे थे। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव इसके पीछे कारण हो सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दमकल की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
चिनहट थाना प्रभारी और फायर स्टेशन ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, “सभी लोग सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है, लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।” दुकान मालिक अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने में देरी हो रही है।
