विकसित यूपी 2047 अभियान के तहत ग्राम्य विकास को लेकर हुआ मंथन

  • अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित की गई बैठक
  • बैठक में नमामि गंगे, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग ने विकसित यूपी अभियान के तहत रखा रोडमैप

लखनऊ। 2047 तक उत्तर प्रदेश कैसे विकसित होगा, इसको लेकर सोमवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने मंथन किया। योजना भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की।

बैठक में संबंधित विभागों ने विकसित यूपी@2047 अभियान के तहत विकसित यूपी के लिए अपना रोड मैप प्रस्तुत किया। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि उत्तर प्रदेश आने वाले वर्षों में किस तरह से हर ग्रामीण घर तक नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल संरक्षण, जल संचयन के क्षेत्र में काम कर रहा है।

ये भी पढ़े

दूल्हे ने पांचवें दिन दुल्हन को निकाला बाहर, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

जिससे भविष्य में भी सभी को स्वच्छ जलापूर्ति की जा सके। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर घर नल योजना के तहत बुंदेलखंड में 90 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही अगले कुछ वर्षों में हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना पर तेज गति से काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े

शादी के दो घंटे बाद ही प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन, बारात लौटाई खाली हाथ

बैठक में विशेष फोकस ग्रामीण विकास पर रहा। विकसित यूपी अभियान के तहत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के रोड मैप और उनके क्रियान्वयन के लिए अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को नोडल नामित किया गया है। इस बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, एमडी जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर, निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रभास कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Crime News homeslider Uttar Pradesh

जल्द धनवान बनने की चाहत: तस्करों और दलालों का जगह-जगह फैला जाल

जहीला कफ सीरप, किडनी, खून या फिर जिस्मफरोशी का धंधा बना मुसीबत रिहायशी इलाके भी इनसे अछूते नहीं, लेकिन तस्करों का घून पूरे देश-प्रदेश भर में फैला है ए अहमद सौदागर लखनऊ। जहरीला कफ सीरप, किडनी, खून या फिर जिस्मफरोशी जैसे घिनौने धंधे का घून पूरे देश-प्रदेश में फैला है, लेकिन इसका गढ़ इस दौर […]

Read More
Uttar Pradesh

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सुचारु व्यवस्थाओं से एथलीट्स बेहद खुश

जयपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 की प्रतियोगिताएँ जयपुर में जारी हैं, और एथलीट्स ने बताया कि ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतर व्यवस्था ने उनके प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने में बड़ी मदद की है। इन सभी इंतज़ामों को एंड-टू-एंड टोटल हॉलीडेज़ ने संभाला, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स का प्रमुख नाम है। […]

Read More
Uttar Pradesh

किसानों के लिए बड़ी राहत, आनंदनगर–फरेन्दा रैक पॉइंट पर 1228 एमटी यूरिया रैक उपलब्ध

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज! जनपद महराजगंज के किसानों के लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से लंबित चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आनंदनगर–फरेन्दा रैक पॉइंट पर एचयूआरएल की यूरिया की 1228 मीट्रिक टन क्षमता वाली रैक उपलब्ध करा दी गई है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन के […]

Read More