- मिलावटखोरी और गंदगी और घटिया खाद्य प्रदार्थ पाया गया
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। ऊंची दुकान. घटिया पकवान… जी हां राजधानी लखनऊ में कुछ ऐसा ही चल रहा । ये महज आरोप नहीं बल्कि एक सच्चाई है जो छप्पन भोग, नीलकंठ, मधुरिमा और राधेलाल समेत 10 नामी-गिरामी प्रतिष्ठानों पर FSDA (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) के छापे के बाद सामने आयी। छापेमारी के दौरान इन नामचीन दुकानों में नकली मिठाइयों से लेकर खराब तेल और मिलावटी चीजों तक पायी गयी हैं। इनमें से कई जगहों पर बड़ी मात्रा में संदिग्ध खाद्य पदार्थ जब्त कर लिए गए हैं।
छी छी! सुनकर आती है घिन, बागेश्वर सरकार का नाम लेकर एक महिला से ठगी, ब्लैकमेलिंग फिर बलात्कार
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने शहर की नामी 10 मिठाई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। छप्पन भोग, नीलकंठ, राधेलाल क्लासिक, मोती महल, रिट्ज, मधुरिमा, महालक्ष्मी, श्याम स्वाद, कंचन स्वीट्स और सियाराम जैसी प्रसिद्ध दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें मिलावटखोरी और गंदगी का खुलासा हुआ। नकली मिठाइयों से लेकर खराब तेल और मिलावटी चीजों तक, विभाग ने कई जगहों पर बड़ी मात्रा में संदिग्ध खाद्य पदार्थ जब्त किए।
लखनऊ में मेगा डायवर्जन, 13 से 18 नवंबर तक इन रास्तों से न गुजरें
खाद्य सुरक्षा विभाग की 10 विशेष टीमों ने राजधानी में एक साथ अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 36.64 क्विंटल खाद्य सामाग्री, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख 40 हजार रुपये जब्त किया गया। इसके अलावा करीब 595 किलो मानव उपभोग हेतु अनुपयूक्त मिठाई, जिसकी कीमत 6,17,500 रुपये, को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से नादरगंज, गोमतीनगर, अलीगंज, कमता, इंदिरा नगर जैसे इलाकों में की गई।
पढ़कर घर जा रही छात्रा को ऑटो चालक ने रोका और अश्लील वीडियो दिखाए….ड्राइवर गिरफ्तार
