चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुआ दंत जागरूकता शिविर

 

  • चेतना डेंटल सेंटर ने लोगों को किया दंत स्वास्थ के प्रति जागरूक
  • दंत विशेषज्ञ संजीव अवस्थी और मेहर यजदानी ने दिए लोगों को टिप्स

लखनऊ। दंत स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। मंगलवार को चेतना डेंटल सेंटर ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता वार्ता आयोजित करने का बीड़ा उठाया। प्रसिद्ध दंत विशेषज्ञ डॉ. संजीव अवस्थी और डॉ. मेहर यजदानी ने मौखिक स्वच्छता और दंत चिकित्सा देखभाल प्रथाओं के महत्व पर समुदाय को जागरूक करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया।

चेतना डेंटल सेंटर के तत्वावधान में आयोजित इस ज्ञानवर्धक सत्र का उद्देश्य व्यक्तियों को मौखिक स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। चेतना डेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. संजीव अवस्थी और डॉ. मेहर यज़दानी ने प्रचलित दंत समस्याओं को उत्साहपूर्वक संबोधित किया और उन्हें प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए व्यावहारिक उपचार प्रदान किए। स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। चर्चाएँ विभिन्न विभागों में आधिकारिक भाषा को लागू करने की अनिवार्यता, भाषाई विविधता और समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करने पर केंद्रित थीं। सत्र के दौरान मंडल कार्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिमा अवस्थी ने सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डाला और सारंग पत्रिका में तकनीकी योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।

सत्र समापन पर स्टेशन अधीक्षक अरविंद सिंह बघेल ने समुदाय के भीतर दंत स्वास्थ्य जागरूकता और भाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में चेतना डेंटल सेंटर की पहल के गहरे प्रभाव को स्वीकार करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया। चारबाग स्टेशन पर स्टेशन निदेशक शप्रशांत कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष ने सभी विभागों में राजभाषा में हो रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अपने बहुमूल्य मंतव्य से सभा को अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ पर्यवेक्षकों से अनुरोध किया की वह संघ के राजभाषा अधिनियम का अनिवार्य रूप से पालन करें। मंडल कार्यालय की प्रतिनिधि प्रतिमा अवस्थी ने उपस्थित सदस्यों को सरकार के विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं से अवगत कराया तथा मंडल से प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका सारंग के लिए तकनीकी लेख उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

Uncategorized

आईजी जेल के तुगलकी फरमान से उड़ी अफसरों की नींद

 जेलों में बंदियों को अल्फाबेटिकल रख पाना आसान नहीं ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली लागू होने से अस्त व्यस्त होगी व्यवस्था राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों को अल्फाबेटिकली (नाम के प्रथम अक्षर के हिसाब से) रखा जाए। हेड वार्डर, वार्डर और नंबरदारों की ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली लागू की जाए। आईजी जेल के […]

Read More
Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Education Uncategorized

स्वावलंबी बने गांधी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना

-पढ़ाई के साथ कुटीर उद्योग बीकेमणि बिना किसी की मदद के जीवन यापन कर लेना स्वावलंबन है। महात्मा गांधी ने चरखा चला कर स्वावलंबी बऩने की सीख दी। मुझे फख्र है कि आजादी के बाद भी चरखा आंदोलन चलता रहा। हमारे घर चरखा आया,जिसे घर के सभी सदस्य नित्य चलाने लगे और सात साल की […]

Read More