अन्नपूर्णा आई तो शिव लोक बस गया

बलराम कुमार मणि त्रिपाठी
बलराम कुमार मणि त्रिपाठी

दर दर भीख नहीं मागूंगा शिव से लूंगा
मैं तो सारा आत्मज्ञान शिव गुरु से लूंगा।।
आदि महायोगी शिव शंकर औघड़ दानी।
भक्ति, मुक्ति ,अणिमादि सिद्धि सब शिव से लूंगा।।

अन्नपूर्णा मां देती शिव के खप्पर में,
मै शिव के खप्पर से लेकर उदर भरूंगा।।
जब रुठी पार्वती कही ससुराल ले चलो।
शिव त्रिशूल पर बसे हुए काशी ले आए।

पार्वती तब हुई अन्नपूर्णा जग माता।
शिव ने खप्पर दिखा कहा भर दो भिक्षा से।
इससे उदर भरूंगा मै शमशान भूमि मे,
बसे सभी काशी के वासी, हे अन्नपूर्णा।।

स्वर्ण नगरिया बन कर काशी पूर्ण होगई।
अन्नपूर्णा आई यह संपूर्ण हो गई।।
तब से काशी शिव जी की ये सुघर भूमि है।
जन जन मे शिव -शक्ति बसे परिपूर्ण होगई।।

भैरव बन गए द्वारपाल, रक्षा की सबसे ।
गंगा तट पर विश्वनाथ का वास होगया।।
अन्नपूर्णा आई तो शमशान भूमि यह।
धरती का पावन दूजा कैलाश हो गया।।

मणिकर्णिका घाट शिव, देते है मंत्रदान नित।
ज्ञान भक्ति मंडित करते विद्या मंदिर में।।
गंगा तट पर सुर संगीत गूंजता अनुदिन।
तांडव लास्य निरंतर होता पुण्य भूमि में।।

कोई कभी न भूखा रहता इस काशी में।
ज्ञानी जानी तपोभूमि मे रमे निरंतर।।
मस्त सदा रहते काशी के रहने वाले।
अगड़ बम्म जय अगड़ बम्म की गूंज निरंतर।।

गंगा शोभित शिव मस्तक पै चंद्र विराजे।
हृदय हार है नागराज कुंडल मणि भ्राजै।।
तीन नाग यज्ञोपवीत मणिबंध मनोहर ।
शिव बाघंबर पर बैठे शिवलोक विराजे।।

Religion

जीवन में आ रही हो समस्या तो उसे दूर करने के लिए अपनाएं ये छोटा सा उपाय

कार्य में असफलता दूर करना हो या फिर हटाना हो नजर दोष तो अपनाएं ये कार्य काले तिल के इस तरह उपयोग से धन की समस्या हो जाएगी दूर और हट जाएगा दुख ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री जी’ लखनऊ। कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की […]

Read More
Religion

बस्तर का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग दंतेवाड़ा की मावली गुड़ी में

करीब एक हजार साल पुराना है यह शिवलिंग बस्तर में छिंदक नागवंशी राजाओं का वर्चस्व रहा है और यह शिव उपासक थे, इसलिए पूरे बस्तर में शिव परिवार की प्रतिमाएं सर्वाधिक हैं किंतु दक्षिणमुखी शिवलिंग सिर्फ एक है। यह शिवलिंग दंतेवाड़ा में मावली माता मंदिर परिसर में है। यह करीब एक हज़ार साल पुराना तथा […]

Read More
Religion

चलने-फिरने में अक्षम युवती दर्शन को पहुंची

अयोध्या। 8मई। चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ युवती ने सुविधापूर्वक श्री राम लला का दर्शन किया। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था की सराहना की। 26 वर्षीय भावना चलना-फिरना तो दूर उठकर खड़ी भी नहीं हो सकती। अलबत्ता, समझने, बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। वे अपने मां बाप के […]

Read More