भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल में स्कूल भवन और छात्रावास का उद्घाटन

शाश्वत तिवारी

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के लामजंग में एक स्कूल की इमारत और छात्रावास का उद्घाटन किया गया। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा लामजंग के बेसिशहर नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय सहायता से निर्मित लामजंग सेकेंडरी स्कूल की इमारत और छात्रावास का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस स्कूल भवन एवं छात्रावास पर ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत 2.16 करोड़ नेपाली रुपये खर्च हुए हैं।

भारतीय दूतावास ने बताया कि उद्घाटन समारोह में नेपाल स्थित भारतीय मिशन में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा कार्यक्रम में नेपाल के कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री धनराज गुरुंग और लामजंग जिला समन्वय समिति के प्रमुख पूर्ण बहादुर गुरुंग भी मौजूद रहे। यह प्रोजेक्ट ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत नेपाल में शैक्षिक और कई अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई।

550 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDP) में से एक है। इससे पहले हाल ही में भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के उदयपुर जिले में बनने वाले एक स्कूल भवन की आधारशिला रखी गई थी। इसके अलावा हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का भी उद्घाटन किया गया था। गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए अग्रसर रहता है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र भी प्रमुख है।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More