शहीद कारसेवक परिवार को नहीं दिया श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर विराजमान भगवान रामलला के पुनर्निर्मित भव्य मंदिर के निर्माण का निमंत्रण,

  • संसार के सबसे बड़े सेलेब्रेटी के कार्यक्रम को संसारी सेलिब्रेटियों से सजाने में चक्कर काट रहे ट्रस्टी!

मनोज श्रीवास्तव

लखनऊ । इवेंटवादी सरकार के दुष्प्रभाव का असर कहें या भगवान श्रीराम की दिव्यता, भव्ययता और मर्यादा की कलयुग फिर परीक्षा ले रहा है। एक समय श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर पुनर्निर्माण आंदोलन के नायक कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी व उस आंदोलन में सक्रिय रहे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरलीमनोहर जोशी को निमंत्रण देने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रक बिना उनकी मंशा जाने उनके स्वास्थ्य की कुशलता का हवाला देकर उन्हें उद्घाटन समारोह में अयोध्या आने से रोकने के तरीके से समाज में ट्रस्ट व उससे जुड़े लोगों के आलोचना का अवसर मिल गया है। इसी बीच शहीद कारसेवक के परिवार ने निमंत्रक वर्ग पर यह कह कर बड़ा आरोप लगाया है कि वह गरीब है इस लिये उसे श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया। बहुत हद तक यह आरोप सही भी है। निमंत्रण बांटने वाले और ट्रस्ट के जिम्मेदार लोग जिस तरह शहीद कारसेवकों के परिजनों को साइड लाइन कर सेलिब्रेटियों के चक्कर काटते दिख रहे हैं उससे आयोजकों पर क्षुद्र टिप्पणी भी हो रही है। बता दें कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहा मंदिर दिनों दिन भव्य व मनमोहक रूप लेता जा रहा है। आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनिश्चित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लोगों को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।

इसी बीच कानपुर निवासी एक ऐसे परिवार ने अपना दर्द बयां किया है जिसका एक सदस्य, कारसेवा के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोली का शिकार हुआ था, दूसरा सदस्य विवादित ढाँचा ढहाने वाले लोगों की भीड़ में शामिल होने आरोप में जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया था, लगभग डेढ़ माह बाद जमानत मिली थी, वर्षों तक मुकदमा का दंश झेला और तीसरे सदस्य ने विवादित ढाँचा ढहाने के सम्बन्ध में दर्ज मामलों में कई वर्षों तक जाँच एजेंसियों के सवालों का सामना किया। श्रीराम मंदिर ‘कारसेवक’ परिवार को इस बात का दुःख है कि उसे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता इस लिये नहीं दिया गया, क्योंकि वो ‘गरीब’ है। कानपुर के किदवई नगर निवासी श्रीमती आदर्श नागर ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की एक ओर जहाँ खुशी जताई तो दूसरी तरफ अश्रुपूरित होकर पुराने दिनों की याद करते हुये बताया कि दो नवम्बर 1990 को जब अयोध्या में पुलिस ने कारसेवकों पर गोलियाँ बरसाई थीं तो उनमें उनके देवर अमित कुमार नागर भी गोली का शिकार बने थे। उनकी लाश को सरयू में फेंक दिया था। इसके बाद जब छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढाँचा ढहाया गया था, तब वह अपने पति डॉ. सतीश कुमार नागर के साथ कारसेवा में शामिल हुईं थीं।

विवादित ढाँचा ढह जाने के बाद उनके पति डॉ. नागर का नाम भी एफआईआर में था। आठ दिसम्बर 1992 को उन्हें कानपुर से गिरफ्तार करके फतेहगढ़ जेल में बन्द किया गया था।लगभग डेढ़ माह बाद उन्हें जमानत मिली थी। इसके बाद समय – समय पर जाँच एजेंसियों के सवालों का सामना अनेक बार किया। 12 सितम्बर 2007 को डॉ. नागर की मौत हो गई थी। डॉ. नागर के पुत्र सुधांशु नागर ने उप्र सरकार व केन्द्र सरकार पर गम्भीर आरोप लगाया कि बड़े बड़े लोगों को न्योता दिया गया है किन्तु वह ‘गरीब’ है, इस लिये श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उनके परिवार को न्योता नहीं दिया गया, जबकि मेरे परिवार ने श्रीराम मंदिर के लिये तरह-तरह की यातना सहन की है।इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से कानपुर दक्षिणी जिले के संघ चालक प्रेम अरोरा ने दोका सामना को बताया कि यह सही है। उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है।हालांकि इसको और स्पष्ट करने के लिये राममंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को फोन किया गया, जब उनका मोबाइल नहीं उठा तो मैसेज भी डाल कर सही जानकारी की अपेक्षा की गयी थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई उत्तर नहीं मिला। हमारा प्रयास है कि इस परिवार को ट्रस्ट ससम्मान निमंत्रण भेजे।

Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More