प्रोन्नत अधीक्षकों के तबादलों में हुआ बड़ा खेल!

  • कानपुर से बुलंदशहर गए अधिकारी की फिर हुई कानपुर वापसी
  • गाजियाबाद, बहराइच संभालने वाले को भेज दिया मऊ
  • जेलमंत्री की कार्यप्रणाली से विभागीय अफसर त्रस्त

आर के यादव

लखनऊ। प्रदेश के कारागार मंत्री की तानाशाही से जेल अधिकारी काफी त्रस्त है। हाल ही में जेलर से अधीक्षक पद पर हुए प्रमोशन हुए। इन प्रोन्नत पाए अधिकारियों के जमकर उगाही की गई। इस वसूली के चलते तैनाती में विलम्ब होने के साथ तेज तर्रार अधिकारियों को खराब और औसत दर्जे के अधिकारियों को कमाऊ जेलों पर तैनाती दी गई है। अधीक्षकों की तैनाती का यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीते करीब चार माह पूर्व शासन में जेलर से अधीक्षक संवर्ग की प्रोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नत कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई। इस बैठक में जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी, आनंद कुमार शुक्ला, राम कुबेर सिंह, सत्य प्रकाश, आदित्य कुमार, कुलदीप सिंह भदौरिया, धीरज कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पांडेय प्रथम, राजेंद्र प्रताप चौधरी और राजेश कुमार राय प्रथम को प्रोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया।

प्रमोशन के लंबे इंतजार के बाद 12 दिसंबर को शासन ने इन प्रोन्नत अधिकारियों की तैनाती की गई। तैनाती में जमकर पक्षपात किया गया। महाराजगंज जेल पर तैनात आदित्य कुमार को आजमगढ़, रायबरेली में तैनात सत्य प्रकाश को गाजीपुर, नारी बंदी निकेतन के राम कुबेर सिंह को बलरामपुर, गाजियाबाद के कुलदीप सिंह भदौरिया को इटावा, बुलंदशहर के धीरज कुमार सिन्हा को कानपुर देहात, शाहजहांपुर के राजेश कुमार पांडेय प्रथम को पीलीभीत, सहारनपुर के राजेंद्र प्रताप चौधरी को मिर्जापुर, प्रतापगढ़ के राजेश कुमार राय प्रथम को संतकबीरनगर, इटावा के सतीश चंद्र त्रिपाठी को हरदोई और बहराइच के आनंद कुमार शुक्ला को जिला जेल मऊ पर तैनात किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि कारागार मंत्री की तानाशाही और उगाही ने लंबे समय या कानपुर जिला जेल में तैनात रहे धीरज सिन्हा को पहले बुलंदशहर भेजा गया। बुलंदशहर से एक बार फिर उन्हे कानपुर जनपद की जेल पर तैनात कर दिया गया। इसी प्रकार सेंट्रल जेल इटावा में तैनात रहे एससी त्रिपाठी को हरदोई, राजेश कुमार पांडेय प्रथम को शाहजहापुर से पीलीभीत और आदित्य कुमार को महाराजगंज से जिला जेल आजमगढ़ जैसी कमाऊ जेलों पर तैनात कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर विभाग में तेजतर्रार छवि वाले आनंद कुमार शुक्ला को बहराइच से मऊ, रायबरेली के सत्य प्रकाश को गाजीपुर, राजेश कुमार राय को संतकबीरनगर, सहारनपुर के राजेंद्र प्रताप चौधरी को मिर्जापुर, गाजियाबाद में तैनात कुलदीप सिंह भदौरिया को इटावा, एनबीएन के रामकुबेर सिंह को बलरामपुर में तैनात किया गया है। विभाग में अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर चर्चा है कि जिन अधिकारियों ने मोटी रकम दी उन्हे अच्छी जेल और जिन्हें नहीं दिया उन्हे बावली जेलों पर तैनाती दी गई है।

मंत्री और प्रमुख सचिव का नहीं उठा फोन

प्रोन्नत पाए अधीक्षकों की नई तैनाती के संबंध में जब प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कई प्रयासों के बाद भी उनका फोन नहीं था। उधर प्रमुख सचिव व महानिदेशक कारागार राजेश कुमार सिंह के निजी सचिव विनय सिंह ने तबादलों की पुष्टि करते हुए कहा कि साहब मीटिंग में है, अभी बात नहीं हो पाएगी। तबादलों में पक्षपात किए जाने के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More