हजरतगंज: काश तहरीर मिलते ही हरकत में आ जाती पुलिस

  • शायद हमलावर न होते कामयाब
  • डालीगंज में जज के ऊपर हुए जानलेवा हमले का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ । हजरतगंज में क्षेत्र स्थित मकान नं बी- एक- डालीगंज निवासी जज आशुतोष कुमार सिंह हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि मकान के ईर्द-गिर्द संदिग्ध हालात में मंडरा रहे अराजक तत्व कभी भी घातक बन सकते हैं। यही हुआ पुलिस तहरीर लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और हमलावर अपने नापाक इरादों में कामयाब होकर पॉश इलाके से फर्राटा भरते हुए भाग निकले। सनद रहे कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने बीती 11 जुलाई 2023 को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनके आवास के आसपास कुछ अराजक तत्व संदिग्ध हालात में मंडरा रहे हैं और वह कभी भी उनके ऊपर हमला कर सकते हैं। पुलिस जज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को फ़ाइल में रखकर निहार रही थी कि इसी दौरान 17 अक्टूबर 2823 यानी मंगलवार की देर शाम देर शाम गाड़ी में टक्कर मारकर कार सवार ने जज को घसीटकर बाहर निकाला और मार-पीट जख्मी कर दिया।

बताया जा रहा है कि जज के अरदली ने किसी तरह से उनको बचाया। जज की तहरीर पर हजरतगंज पुसिल ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया , लेकिन सवाल यह है कि एक कानून के रखवाले के ऊपर हमला कहीं न कहीं पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में जज आशुतोष कुमार सिंह की पत्नी निहारिका ने कहा कि उनके आवास के पास आए दिन कुछ अराजक तत्व शराब पीकर उत्पात मचाया करते हैं, लिहाजा उनके और पति के अराजक तत्वों से खतरा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा प्रदान करने की अपील की। उनका आरोप है तहरीर देने के बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकी।

डालीगंज में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह का आवास है। बताया गया कि मंगलवार देर शाम वह घर से अपनी गाड़ी से निकले थे। उनके साथ उनका अरदली गौरव वर्मा भी था। वह नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। फिर कार सवार ने उनको रुकवाया। गाली देते हुए गिरेबान पकड़कर बाहर खींच लिया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। अरदली गौरव ने किसी तरह से उनको बचाया। जिसके बाद युवक अपनी कार से भाग निकले।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More