जेल मुख्यालय में चहेत बाबू अभी भी जमें हुए कमाऊ पटल पर

लंबे समय से एक ही पटल देखे रहे आठ बाबूओं का हुआ पटल परिवर्तन

आर के यादव

लखनऊ। कारागार मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायकों के पटल में परिवर्तन किया गया है। लंबे समय बाद हुए इस परिवर्तन से बाबू संवर्ग के कर्मियों में हडक़ंप मचा हुआ है। यह अलग बात है कि अभी भी कई बाबू कमाऊ पटल पर जमे हुए है। इन बाबूओं को कब हटाया जाएगा। यह सवाल पटल परिवर्तन होने वाले बाबूओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि कमाऊ सीटों पर जमें सेटिंग-गेटिंग वाले बाबूओं को नहीं हटाया गया।

जेल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत ने बाबूओं के पटल परिवर्तन का एक आदेश जारी किया है। इसमें प्रधान सहायक संतोष कुमार वर्मा को लोक शिकायत अनुभाग से हटाकर अधिष्ठïन दो में तैनात किया गया है। इसी प्रकार प्रधान सहायक रीना निगम को गोपनीय अनुभाग से हटाकर बजट अनुभाग, श्रवण कुमार वर्मा को बजट अनुभाग से हटाकर सामानय अनुभाग एक, वरिष्ठ सहायक फूलचंद को मानवाधिकार आयोग से हटाकर लोक शिकायत अनुभाग, रमाकांत यादव को प्रशासनिक सुधार अनुभाग से हटाकर नजारत अनुभाग, तन्मयवीर सिंह को अधिष्ठïन अनुभाग दो से हटाकर गोपनीय अनुभाग, कनिष्ठ सहायक मर्सरत जहां खान को परिक्षेत्र कार्यालय बरेली से हटाकर अधिष्ठïन अनुभाग दो में और दीपक त्रिपाठी को नजारत अनुभाग से हटाकर प्रशासनिक सुधार अनुभाग में तैनात किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि विभागाध्यक्ष ने आठ बाबूओं का पटल परिवर्तन तो कर दिया लेकिन वर्षों से एक ही पटल पर जमें बाबूओं को नहीं हटाया गया। डिप्टी जेलर संवर्ग का प्रभार देख रहे अनिल कुमार, आधुनिकीकरण का प्रभार देख रहे शिवांशु गुप्ता और शांतनू वशिष्ठ, विधि प्रकोष्ठ का प्रभार देख रहे अमिताभ मुखर्जी को नहीं हटाया गया। यह तीनों ही बाबू पिछले लंबे समय से कमाऊ पटल पर जमे हुए हैं। यह तो बानगी भर है इसी प्रकार दर्जनों बाबू आज भी लंबे समय से एक ही पटल पर डेरा डाले हुए है। उधर इस संबंध में जब आईजी एसएन साबत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को देखकर लंबे समय से एक स्थान पर जमें बाबूओं को हटाया जाएगा। जल्दी ही और परिवर्तन किए जाएंगे।

दोषियों को बचाने में हासिल महारत

जेल मुख्यालय में लंबे समय से एक ही पटल पर जमें प्रशासनिक अधिकारियों, प्रधान सहायक कई मामलों में दोषी पाए गए है। इनकी जांच भी कराई गई। जांच में कई बाबूओं को दोषी तक पाया गया। इन बाबूओं पर कार्रवाई करने के बजाए अधिकरियों ने उन्हें चेतावनी देकर बचा लिया गया। हाल ही में एक मामले की जांच कराई गई। इस जांच में चार बाबूओं को दोषी ठहराया गया है। दोषी पाए जाने के बाद भी इनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाइ्र नहीं की गई। उधर डीआईजी जेल मुख्यालय एके सिंह को कहना है कि दोषी पाए गए कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More