बांग्लादेश को हरा कर न्यूजीलैंड ने पूरी की ‘आसान’ जीत की हैट्रिक

चेन्नई। लॉकी फ़र्ग्युसन (49 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद केन विलियमसन (78) और डैरिल मिचेल (89 नाबाद) के बीच शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया और इसी के साथ कीवियों ने विश्व कप में लगातार तीसरी आसान जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड के मिचेल ने शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर छक्का मार कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। पूरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश पर हावी रही। बीच के ओवरों में विलियमसन और मिचेल ने सहजता से रन बटोरे। विलियमसन के रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने के बाद मिचेल ने गियर बदला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों की हवा निकाल दी। उन्होने अपनी नाबाद पारी में 67 गेदों पर छह चौके और चार छक्के लगाये।

इससे पहले शुरुआती झटकों के बाद शाकिब अल हसन (40) और मुमुशफ़िक़ुर रहीम (66) के बीच 96 रनों की उपयोगी साझीदारी की मदद से बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 245 रन बनाये। चेपॉक स्टेडियम पर टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के कीवी कप्तान के फैसले पर गेंदबाजों ने एक के बाद एक चार विकेट झटक कर मोहर लगा दी। लिटन कुमार दास ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे वहीं तंज़िद हसन (16) और मेहदी हसन मिराज़ (30) लॉकी फ़र्ग्युसन का शिकार बने। नजमुल शान्तो (7) को ग्लेन फ़िलिप्स ने पवेलियन का टिकट थमाया।

एक समय पर 12.1 ओवर में चार विकेट पर 56 रन पर संघर्ष करने की स्थिति में आयी बांग्लादेश को भरोसेमंद जोड़ी शाकिब अल हसन और मुमुशफ़िक़ुर रहीम का सहारा मिला। दोनो बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिककर कमजोर गेंदो पर प्रहार किये और 29वें ओवर तक स्कोर को डेढ सौ के पार पहुंचा दिया मगर इस बीच शाकिब फ़र्ग्युसन की गेंद को खेलने के प्रयास से चूके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुयी विकेटकीपर के दास्तानों में समा गयी।

शाकिब के आउट होने के बाद मुमुशफ़िक़ुर का भी आत्मविश्वास डगमगाया और उसे विकेट के रूप में भुनाने में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने कोई गलती नहीं की। मुमुशफ़िक़ुर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाये। मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर विकेट पर आये महमुदउल्लाह (41) ने रनो की रफ्तार को बढाने का भरपूर प्रयास किया मगर उन्हे दूसरे छोर पर कोई मदद नहीं मिली। लॉकी फ़र्ग्युसन ने 49 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हेनरी और बोल्ट को दो दो विकेट मिले। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के खाते में एक एक विकेट आया। (वार्ता)

Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More