राजधानी लखनऊ के साथ कन्नौज व मैनपुरी में भी लगेगा स्वास्थय मेला

  • हीरो भैया स्वास्थय मेला में हेल्थ चेकअप के साथ बाटेंगे दवाइयां
  • बढ़ती बीमारियों से निपटने के लिए हीरो भैया की बड़ी पहल
  • निजी व सरकारी अस्पताल भी जुड़ेंगे मिशन में,

लखनऊ। फ़िल्म अभिनेता  वरिष्ठ नेता एवम जन समस्या मेला समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने मिशन जनसुनवाई चौपाल कार्यक्रम की सफलता के बाद उसी कड़ी में एक और पहल शुरू की है जिसमे वह तमाम मेडिकल कॉलेज एवम निजी अस्पतालों व सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों के सहयोग के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जन समस्या मेला संस्थान के तत्वावधान में जल्द ही ‘स्वास्थ्य मेला’ की शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत सबसे पहले राजधानी लखनऊ के साथ साथ जनपद कन्नौज व मैनपुरी से की जायेगी। फिर फिरोजाबाद , आगरा , बाराबंकी , समेत अन्य तमाम जनपदों में स्वास्थय मेलों का आयोजन करेंगे। इन स्वास्थय मेलो में गरीबो को उनके गॉव जाकर उनके स्वास्थ्य जाँच के बाद उन्हें उपचार एवम आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी।

यह स्वास्थ्य मेले उन लोगो के लिए भी लगाए जाएंगे जिनके परिवार में कोई जिम्मेदारी उठाने वाला नही है जिनके घरों में उन्हें इलाज हेतु शहरों या अस्पतालों तक पहुचाने वाला नही है। ऐसे लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए हीरो भैया ने एक बड़ी पहल की घोषणा की है। इस पहल में यूपी की राजधानी में स्थिति वेलसन अस्पताल ने भी सहयोग प्रदान करने की बात कही है। बीते दिनों इसी सम्बंधित मीटिंग वेलसन अस्पताल के सी ई ओ एवम निदेशक से सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने की। इस अवसर पर हीरो भैया का बड़ी गर्मजोशी से वेलसन आसपास के CEO आशुतोष सोती ने स्वागत किया। और आशुतोष सोती ने बताया कि हीरो भैया ने जो बीड़ा उठाया है वह देश के विभिन्न हिस्सों में कठिनाई सह रहे सबसे अंतिम कतार में खड़े एक गरीब व शोषित व दबे कुचले व्यक्ति को मददगार साबित हो रहा है। हम सब उनके मिशन में साथ है और अस्पताल प्रबन्धन कमेटी की ओर से हम विश्वास दिलाते है कि पूरा सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

हीरो भैया ने बताया इस अभियान के तहत तमाम निजी व सरकारी चिकित्सक सेवा देने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं । जल्द ही चिकित्सकों की सूची जारी करते हुए तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। जिसमें ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाएगा। जहां लोग गरीबी से जूझ रहे है जिनके घरों में कोई जिम्मेदारी उठाने वाले लोग नही है। यह जानकारी हीरो भैया द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई। सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया एक लोकप्रिय अभिनेता के साथ साथ एक प्रसिद्ध समाजसेवी है । वह लगातार जन समस्या मेला आयोजित करके पीड़ित जनता की बात शाशन व सरकार तक पहुँचाकर दबे कुचले लोगो की मदद करते हैं मिशन जनसुनवाई चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से करते हैं।

Raj Dharm UP

डीआईजी साहब, अब तो होगी आरोपी जेलर पर कार्रवाई!

एटा जेलर आवास पर महिला हंगामे का मामला जेलर आवास पर हंगामा काटने वाली महिला ने दर्ज कराई एफआईआर  यौन शोषण और गर्भपात कराने जैसे लगाए गंभीर आरोप राकेश यादव लखनऊ। एटा जिला जेल के जेलर के खिलाफ वीडियो वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई की गई क्या? इस सवाल के जवाब में आगरा/कानपुर जेल […]

Read More
Raj Dharm UP

आईजी जेल का आदेश जेल अधीक्षक के ठेंगे पर!

मारपीट के आरोपी डिप्टी जेलर को बचाने की चल रही कवायद डिप्टी जेलर की श्रावस्ती ड्यूटी लगाने के बाद नहीं किया गया रिलीव राकेश यादव लखनऊ। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार का आदेश जेल अधीक्षक के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि आदर्श कारागार में तैनात डिप्टी जेलर की आईजी जेल ने श्रावस्ती […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: अयोध्या से इंटरव्यू देकर आटो से लौट रही युवती की मलिहाबाद में गला घोटकर हत्या 

आम की बाग में शव मिलने से इलाके में हड़कंप  रेप के बाद हत्या किए जाने की आंशका  ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अयोध्या से इंटरव्यू देकर आटो रिक्शा से लौट रही 32 वर्षीय युवती गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव मलिहाबाद क्षेत्र के वाजिद नगर […]

Read More