- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अलखनंदा से विदेशी महिलाएं गिरफ्तार
- फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए होती थी डीलिंग
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सोशल नेटवर्किंग, फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए एक गिरोह राजधानी सहित अन्य बड़े शहरों में हाईप्रोफाइल रैकेट का संचालन कर रहा था। राजधानी में इसका केन्द्र सुशांत गोल्फ सिटी का पॉश इलाका। एक अलखनंदा अपार्टमेंट एक फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस मौके से विदेशी महिलाओं सहित कई ग्राहकों को गिरफ्तार कर फ्लैट के कमरे से मोबाइल फोन के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किया । पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हाईप्रोफाइल अपार्टमेंट में पुलिस ने मारा छापा
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अलखनंदा एन्क्लेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस गिरोह का तार कहां तक जुड़ा है इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।