अब जेल अधिकारियों को हर साल मिलेगा प्लेटिनम पदक

  •  नए महानिरीक्षक कारागार की नई पहल
  •  नई व्यवस्था के तहत एक दर्जन अधिकारियों को मिला सम्मान
  • पीएन पांडेय, शशिकांत मिश्रा और राजेंद्र कुमार जायसवाल हुए सम्मानित

आर के यादव

लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभाग के नए पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार ने स्वतंत्रता दिवस नई पहल की है। नई पहल के तहत अब विभागीय अधिकारियों को गोल्ड सिल्वर के साथ हीरक पदक देने की पहल की गई है। नई पहल के तहत पहली बार 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो वरिष्ठ अधीक्षक, दो अधीक्षक, तीन जेलर दो डिप्टी जेलर समेत करीब एक दर्जन लोगों को इस पदक से सम्मानित किया गया है।

कारागार विभाग के पूर्व पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने जेल अधिकारियों को मनोबल बढ़ाने के लिए आईजी के गोल्ड, सिल्वर व ब्रांस कमेंडेंशन डिस्क प्रशंसा चिन्ह दिए जाने की घोषणा की थी। इस कड़ी में आईजी जेल आनंद कुमार के करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सैकड़ों की संख्या में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अभी पिछले दिनों कारागार विभाग के नए पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई पहल की है। इस पहल के तहत पहले से मिलने वाले आईजी के गोल्ड, सिल्वर प्रशंसा चिन्ह के साथ ही कुछ नए प्रशंसा चिन्ह दिए जाने की पहल की है। इसके तहत अब जेल अधिकारियों को इन पदको के साथ ही प्लेटिनम (हीरक) प्रशंसा चिन्ह देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बेहतर काम करने वाले जेल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को प्रशंसा रोल और प्रशंसा पत्र दिए जाने का फैसला किया है। स्वतंत्रता दिवस पर विभाग के एक वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड टू प्रेमनाथ पांडेय, एक वरिष्ठ अधीक्षक ग्रेड वन एके तिवारी, दो अधीक्षक शशिकांत मिश्रा और राजेंद्र कुमार जायसवाल के अलावा जेलर आरपी चौधरी, सत्य प्रकाश, पवन त्रिवेदी और दो डिप्टी जेलर, दो हेड वार्डर व एक वार्डर को हीरक प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पांच जेल अफसरों को मिला गोल्ड पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल विभाग के सैकड़ों अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों को गोल्ड, सिल्वर पदक देकर अलंकृत किया गया है। इसके मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह, अलीगढ़ के वरिष्ठ अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह, नैनी केंद्रीय कारागार के रंग बहादुर और बुलंदशंहर के अधीक्षक सीताराम शर्मा और प्रेम सागर शुक्ला को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा चार अधीक्षकों को सिल्वर पदक के साथ प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है।

Raj Dharm UP

मोदी की काशी यात्रा

डॉ दिलीप अग्निहोत्री पिछले कुछ दिनों में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए। चंद्रयान की सफ़लता ने भारत का गौरव बढ़ाया। चंद्रमा पर शिव-शक्ति और तिरंगा नामकरण किया गया। अध्यक्ष के रूप में भारत ने जी 20 का अभूत पूर्व शिखर सम्मेलन आयोजित किया। पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और विरासत […]

Read More
Raj Dharm UP

मोदी ने वाराणसी में किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 451 करोड़ रूपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर,सचिन तेंदुलकर,कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ,BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी,सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला समेत भारतीय क्रिकेट की कई जानी […]

Read More
Raj Dharm UP Uttar Pradesh

पुस्तकों से मिली एकाग्रता देती है लक्ष्य साधने की प्रेरणा : ब्रजेश पाठक

लखनऊ । पुस्तकें गुरु की तरह हैं। पुस्तकें अच्छा रास्ता दिखाती हैं, ज्ञान देती हैं। मन एकाग्र करती हैं। नकारात्मक विचारों से सकारात्मक विचारों की ओर ले जाती हैं। मन एकाग्र हो तो हम लक्ष्य साध सकते हैं और पुस्तकों से मिली यही एकाग्रता हमें लक्ष्य साधने की प्रेरणा मिलती है।  उक्त उद्गार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश […]

Read More