उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। सोनौली बार्डर से 10 किलोमीटर पश्चिम लुम्बिनी से काठमांडू जा रही बस से नेपाल पुलिस ने नालढुंगा के पास बस चेकिग के दौरान एक कार्टून से जो बस के डिक्की मे थी उसमें से नकली 36 लाख नेपाली नोट बरामद किया है । प्राप्त समाचार के अनुसार नेपाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लुम्बिनी से बस नम्बर लु 1 प 5 जो हरे रंग की नम्बर प्लेट है उससे नकली नोट काठमांडू जा रहा है।
नेपाल पुलिस नालढुंगा मे बस का इन्तजार कर रही थी। बस की तलाशी लेने पर डिक्की से एक एक हजार के नेपाली नकली नोट कार्टून से मिले । बस चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । चालक ने नेपाल पुलिस को बताया की एक महिला ने कार्टून दिया था और कहा था काठमांडू मे दे देना । नकली नोट देने वाले महिला ने मोबाईल नम्बर नहीं दिया था । चालक का मोबाईल नम्बर ली थी । नेपाल पुलिस लुम्बनी मे महिला की तलाश कर रही है । नेपाल मे जगह जगह नेपाली नकली नोट बरामद हो रहे हैं।