फाइलो में कैद हुआ पेड़ बचाने का नियम

  • राजधानी लखनऊ में बगैर पेड़ लगाए ही काट दिए गए सैकड़ो हरे पेड़
  • एक पेड़ काटने से पहले 10 पेड़ लगाने का वन विभाग का नियम

आरके यादव

लखनऊ। वन विभाग का प्रावधान है कि एक पेड़ काटने से पहले दस पेड़ लगाए जाने का लगाए जाना अनिवार्य है। वन विभाग का यह नियम फाइलों में कैद होकर रह गया है। राजधानी के ग्रामीण इलाकों में बगैर कोई पेड़ लगाए ही सैकड़ों की संख्या में पेड़ काट दिए गए। व्यापक मात्रा में हुए इस पेड़ों के कटान की जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने के बाद भी वह इस मामले से अंजान बने रहे। आलम यह है कि राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में हरे पेड़ों की कटान कर भू-माफिया प्लाटिंग करने में व्यवस्त है वहीं वन विभाग के अधिकारी इस गंभीर मसले पर मौन धारण किए हुए है।

प्रदेश की राजधानी के ही ग्रामीण इलाकों में हरे पड़ों की कटान का काम पिछले काफी समय से जोरशोर से चल रहा है। पिछले दिनों राजधानी के सरोजनीनगर और मलिहाबाद क्षेत्रों में भू-माफियों ने बागों के सैकड़ों की संख्या में लगे हरे पेड़ों को काटकर प्लाटिंग की योजना बना ली। वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर अंजान बने हुए है। कुछ ऐसा ही मामला बंथरा के हरौनी एवं अमौसी क्षेत्र के वनावरण क्षेत्र में पेड़ों की कटान करके प्लाट विकसित किए गए है। वन विभाग के अफसरों की मानें तो यह हाल सिर्फ राजधानी लखनऊ को ही नहीं बल्कि आसपास के बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव व रायबरेली क्षेत्रों में भी आसानी से देखा जा सकता है। विभागीय अधिकारियों की साठगांठ से पेड़ों की कटान का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

वन विभाग के नियमों के मुताबिक बगैर दस पेड़ लगाए कोई एक भी पेड़ काटना कानूनी अपराध है। यह बात बीती 20 जुलाई को वृक्षारोपण महा-अभियान के आयोजित वार्ता के दौरान वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दूबे ने कही। एक सवाल के जबाव के जवाब में उन्होंने बताया कि राजधानी में काटे गए पेड़ों की संख्या को आंकड़ा विभाग के पास है लेकिन आज हम पौधरोपण के लिए आए हैं। काटे गए पेड़ों की संख्या के सवाल को वह टाल गईं।

एक पेड़ लगाने पर आता 100 रुपए का खर्च

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि एक पेड़ लगाने में करीब 67 से 100 रुपए तक का खर्च आता है। गड्उा खोदाई से लेकर खाद इत्यादि की व्यवस्था की जाती है। इसमें गड्ढïा खोदने व खाद इत्यादि का खर्च शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनरेगा किसानों को वृक्षारोपण प्रोत्साहन के लिए एक अभियान को नया स्वरूप दिया गया है। इसके तहत यदि मनरेगा किसान यदि अपनी जमीन पर तीन सौ पेड़ लगाने पर उसको 5800 सौ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More