जेके टायर ने गुजरात में 5वें ट्रक व्हील्स शोरूम का उद्घाटन करते हुए अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार किया,

राजकोट। भारतीय टायर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी और रेडियल टायर सेगमेंट में मार्केट लीडर, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़ ने गुजरात में अपने 5वें जेके टायर ट्रक व्हील्स शोरूम का उद्घाटन करते हुए देश में अपनी खुदरा उपस्थिति को सुदृढ़ किया। टायर्स नाम की इस वन-स्टॉप सॉल्यूशन ब्रांड शॉप का उद्घाटन दिनेश दासानी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, द्वारा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

6500 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ यह स्टोर ट्रक व्हील्स की शानदार रेंज की पेशकश करता है, जो ग्राहकों को समग्र सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्टोर अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर स्थित है, जिसकी स्थापना अपने ग्राहकों को ट्रक और बस के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस प्रदान करने में आसानी प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। यह अत्याधुनिक स्टोर उच्च प्रशिक्षित तकनीकी सलाहकारों, व्हील सर्विसिंग उपकरण, स्मार्ट टायर्स की सम्पूर्ण श्रृंखला, सीवी रेंज के लिए नियमित टायर्स और एक एक्सपीरियंस ज़ोन से सुसज्जित है, जो अपने एक्सक्लूसिव स्टोर्स के लिए जेके टायर की खुदरा पहचान को प्रदर्शित करता है।

गुजरात में इस स्टोर के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य न सिर्फ गुजरात, बल्कि देश भर में अपनी खुदरा उपस्थिति को बढ़ावा देना है। जेके टायर के पास देश भर में 650 से अधिक ब्रांड शॉप्स का एक विस्तृत नेटवर्क है, जो उच्च गुणवत्ता वाली मशीनरी द्वारा सक्षम सर्वोत्तम सेवाएँ प्रदान करता है। साथ ही, यह कम्प्यूटरीकृत व्हील अलाइनमेंट, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और टायर इन्फ्लेशन जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता है। ये सारी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों के लिए 360 डिग्री अनुभव की पेशकश करना सुनिश्चित करती हैं।

National

DPI के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर रहा है, बल्कि वह दुनिया भर के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा का एक स्त्रोत बनकर उभरा है। इसकी झलक पिछले हफ्ते देखने को मिली, जब भारत ने डीपीआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका था, […]

Read More
Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More