भारतीय सेना में गोरखाओं की भर्ती पर नेपाल में असमंजस, तैयारी कर रहे नौजवानों में निराशा

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल के अग्निपथ योजना से असहमत होने के कारण एक साल से रुकी गोरखा सैनिक भर्ती को लेकर असमंजस बढ़ गया है। नेपाल सभी दलों की आम सहमति से फैसला लेगा, लेकिन यह कब लिया जाएगा, यह तय नहीं है। दूसरी ओर अग्निपथ योजना के तहत गोरखाओं की भर्ती पर असहमति के बाद कोई कूटनीतिक पहल नहीं की गई है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा है कि वह गोरखा भर्ती पर उचित समय पर फैसला लेंगे। नेपाल की संसद की अंतर्राष्ट्रीय संबंध समिति में अपनी बात रखते हुए उन्होंने भारतीय गोरखा सैनिकों की भर्ती पर सर्वदलीय सहमति की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आम सहमति के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखा भर्ती खोलने को लेकर भारत के साथ कोई कूटनीतिक पहल नहीं हुई है।

भारत में सैन्य भर्ती को लेकर कानून में बदलाव के बाद अगस्त 2022 से नेपाल से गोरखा सैनिकों की भर्ती बंद कर दी गई है । भारत की अग्निपथ योजना के तहत गोरखाओं की भर्ती पर नेपाल की असहमति के बाद इसे रोक दिया गया। जब तक नेपाल सहमत नहीं होगा, तब तक गोरखा भर्ती नहीं खुलेगी । नेपाल ने यह रुख अपनाया है कि गोरखाओं की भर्ती पुराने कानून के मुताबिक की जानी चाहिए।

अग्निपथ योजना के अनुसार भर्ती होने वालों में से केवल 25 प्रतिशत को चार साल के बाद भारतीय सेना में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा और बाकी को एक निश्चित राशि के साथ घर वापस भेज दिया जाएगा। गोरखा सैनिकों की भर्ती करते समय 60 नेपाल से और बाकी भारत से चुने जाते हैं। इस भर्ती को नेपाल और भारत के बीच एक खास रिश्ते के तौर पर भी देखा जा रहा है । हर साल नेपाल से हजारों युवा भारतीय गोरखा सेना में शामिल होने के लिए तैयारी करते हैं। भर्ती स्थगित होने से वे निराश हैं। निलंबित अवधि के भीतर गोरखा सैनिकों की तीन बार भर्ती की जानी चाहिए थी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।

International

रॉबर्ट मेनेंडेज़ ने अभियोग के बाद अमेरिकी सीनेट के विदेश संबंध अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने न्याय विभाग द्वारा विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों की घोषणा के बाद अमेरिकी सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज़ ने कांग्रेस में अपनी सीट से इस्तीफा देने की मांग की है। शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, कि सीनेटर मेनेंडेज़ और अन्य प्रतिवादियों […]

Read More
International

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने दम्मू रवि न्यूयॉर्क पहुंचे

शाश्वत तिवारी 18वीं एशिया सहयोग वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध सचिव (ईआर) दम्मू रवि न्यूयॉर्क पहुंचे। गुरुवार को यूएनजीए 78 के मौके पर न्यूयॉर्क में आयोजित इस बैठक में बहरीन घोषणा को अपनाया गया और एसीडी अध्यक्ष को बहरीन से ईरान स्थानांतरित कर दिया गया। चर्चा का उद्देश्य […]

Read More
International

कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

शाश्वत तिवारी कनाडा से जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक तौर पर प्रेरित हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा के बढ़ने के चलते भविष्य में वहां की यात्रा करने वाले […]

Read More