मोदी की काशी यात्रा का महत्व

डॉ दिलीप अग्निहोत्री


नौ वर्ष पूर्व काशी में दिया गया नरेंद्र मोदी का एक बयान बहुत चर्चित हुआ था। इसमें काशी से जुड़े प्रतीकों के प्रति उनकी आस्था उजागर हुई थी। पहली बार यहां से चुनाव लड़ने आये मोदी ने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है,काशी शिव जी की नगरी है। उनकी जटाओं से गंगा जी का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। नरेंद्र मोदी ने एक साथ सबका स्मरण किया था। श्रावण में काशी में आध्यात्मिक उत्सव जैसा माहौल रहता है। नरेंद्र मोदी इस बार श्रावण मास में काशी पहुँचे। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ विकास और संस्कृति दोनों को साथ लेकर चलते हैं। काशी में इन दोनों तथ्यों का महत्व है। यह विश्व की सर्वाधिक प्राचीन नगरी है। बाबा भोलेनाथ का धाम है। प्राचीन काल से सांस्कृतिक राजधानी के रूप में इसकी प्रतिष्ठा रही है। भारत के अलावा अनेक देशों की यहां के प्रति आस्था है। योगी आदित्यनाथ इसे विश्व स्तरीय तीर्थाटन व पर्यटन केंद्र बनाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके प्रति सजग है। उन्होंने काशी में बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक  की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे। नरेंद्र मोदी ने अनेक उदाहरणों से पिछली और वर्तमान सरकार के कार्यों की तुलना की। कहा कि आज गरीब कल्याण के कार्य हों या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के कार्य, बजट की कोई कमी नहीं है। सरकार बदली, नीयत बदली तो परिणाम भी बदले हैं।

आजादी के इतने वर्षों बाद लोकतंत्र का लाभ सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है। आज लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय व सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है। गरीब का स्वाभिमान हमारी सरकार की गारण्टी है। विकास परियोजनाओं का जमीन पर क्रियान्वयन हो रहा है। सरकार स्वयं विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से संवाद व मुलाकात करती है। सभी विभाग व अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। सरकार योजना के अंतिम लाभार्थी तक पहुंच रही है। इससे कमीशनखोरी व घोटाले बंद हो रहे हैं। UPA सरकार के समय ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में मालगाड़ियों के लिए शुरू की गयी विशेष पटरियों की योजना में एक किमी ट्रैक भी नहीं बिछ पाया था। विगत नौ वर्षों में इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है। इस पर माल गाड़ियां चलना शुरू हो चुकी हैं। पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक रेलवे लाइन का लोकार्पण किया गया है। कई दशकों पहले शुरू की गयी राजधानी एक्सप्रेस सोलह रूट में व शताब्दी एक्सप्रेस सिर्फ उन्नीस रूट में चल पायीं। जबकि चार वर्षों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पच्चीस रूटों में गतिमान है। विगत वर्ष काशी में साठ करोड़ से ज्यादा पर्यटक श्रद्धालु आए थे। एक वर्ष में काशी आने वाले पर्यटक श्रद्धालुओं में बारह गुना वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चार करोड़ लोगों को उनके पक्के घर मिल चुके हैं।आज उत्तर प्रदेश के साढ़े चार लाख गरीब परिवारों के लिए पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। अब तक लगभग पचास करोड़ जनधन बैंक खाते खोले जा चुके हैं। मुद्रा योजना के तहत पचास हजार से दस लाख  रुपये तक का ऋण बिना गारण्टी के प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश में करोड़ों लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाकर अपना कार्य शुरू किया है। रेहड़ी, पटरी व छोटे दुकानदारों के स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू कर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया गया है। पैंतीस लाख से अधिक लोगों को सहायता स्वीकृत की गयी है। वाराणसी में भी सवा लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वनिधि योजना के तहत लोन दिए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पांच रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ कई पीढ़ियों तक परिलक्षित होगा। काशी में एक करोड़ साठ लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बटना शुरू हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के कार्य, वाह्य व आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के कार्य, गरीब कल्याण तथा विरासत व आस्था को सम्मान प्रदान करने जैसे अनेक कार्य किए गए।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More