अब नेपाल में भी मिलेंगे ट्रकों के धांसू ऑडियो प्रोडक्ट, दक्षिण एशियाई के दो देशों में भी होगी एंट्री

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । ट्रक के धांसू ऑडियो प्रोडक्ट्स को अब नेपाल के यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने नेपाल में अपनी प्रोडक्ट्स को ऑफर करने के लिए A1 मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की है। बताते चलें कि तेजी से ग्रो कर रहे इंडियन ऑडियो ब्रैंड ट्रक की नेपाल में भी एंट्री हो गई है। कंपनी ने नेपाली रिटेल मार्केट में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए A1 मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी नेपाली बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के साथ ही इस साल के आखिर में दो और दक्षिण एशियाई देशों में अपने प्रोडक्ट्स को ऑफर करने का टारगेट लेकर चल रही है। कंपनी के सीईओ और फाउंडर पंकज उपाध्याय ने कहा, ‘हम नेपाल के मार्केट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि यह 35 साल से कम उम्र की 70% से अधिक आबादी वाला एक यूथ डॉमिनेटे मार्केट भी है।

प्रोडक्शन को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी कंपनी

नेपाल का बाजार और वहां के यूजर्स की पसंद ने ट्रक को नेपाली मार्केट में एंट्री करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में कंपनी भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले ट्रक प्रोडक्ट्स को नेपाल में उपलब्ध कराएगी। नए मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स को शिप करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी भी। कंपनी का लक्ष्य किफायती दाम पर ऑडियो प्रोडक्ट्स ऑफर करके नेपाली यूजर्स के जरूरतों को पूरा करते हुए वहां से यूजर्स की नजर में खुद को एक भरोसेमंद ब्रांड बनाने का है। ब्रांड इमेज को और मजबूत बनाने की कोशिश नेपाल में ट्रक के ग्रोथ के बारे में कंपनी के पंकज उपाध्याय ने कहा, ‘यह कदम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए हाई-क्वॉलिटी ऑडियो को आसानी से उपलब्ध कराने की हमारी सोच के अनुरूप है। हमने काम शुरू करने के केवल 3 सालों के अंदर ही भारतीय बाजार में जबर्दस्त ग्रोथ देखी है और हमारा मानना है कि नेपाल में हमारा विस्तार हमारे ब्रांड की इमेज को और मजबूत करेगा।’ कंपनी का मानना है कि सस्ते दाम में नेपाल में हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट ऑफर करने से उसकी FY24 की GMV में 8 पसेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More