योगी की सभाओं में उपलब्धियों का उत्साह

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


लखनऊ ।  योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश की सकारत्मक छवि कायम हुई है। छह वर्षों के दौरान प्रदेश समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश बीमारी और अभाव से पीड़ित था।अब उसे इस स्थिति से छुटकारा मिला है। योगी आदित्यनाथ ने गौरक्ष पीठ में पूजा अर्चना की। उन्होंने  गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और काशी में पांच चुनावी रैलियों को संबोधित किया। काशी का विकास विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित हो रहा है। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट और जी ट्वेंटी में उत्तर प्रदेश आए विदेशी मेहमान यहां की प्रगति से अत्यधिक प्रभावित हुए थे। योगी ने कहा कि कि वाराणसी आने पर मुझे गर्व होता है।  सर्वाधिक यात्रा यहीं की की। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनियाभर के सनातनियों को आकर्षित करती है। अभी हाल ही में काशी में 20 बड़े देशों का जी-20 सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में अब कई गुना ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है।

यहां कैंसर संस्था में अबतक इक्कीस हजार कैंसर मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री राहत कोष से बहत्तर करोड़ रुपए कैंसर रोगियों के लिए प्रदान किये गये। छह वर्ष पहले तक पूर्वी उत्तर प्रदेश जापानी बुखार से अभिशप्त था। योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इस समस्या का समाधान हुआ। योगी ने कहा कि कुशीनगर में कभी बीमारी और भूखमरी से मौतें होती थीं। वर्तमान सरकार के प्रयासों से इस समस्या का भी समाधान हुआ उत्तर प्रदेश में छह वर्ष पहले गुंडा टैक्स एवं रंगदारी वसूली जाती थी। गरीबों की सम्पत्तियों, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गुंडे, माफिया, सत्ताधारी दल के लोग कब्जा कर लेते थे, जबकि आज यूपी इस अराजकता से मुक्त हो चुका है। व्यापार-उद्योग के क्षेत्र में रिफॉर्म के अनेक कार्य हुए हैं। आज वैश्विक बाजार पूरी तरह भारत के लिए खुला हुआ है।

इन सबका सकारात्मक प्रभाव प्रति व्यक्ति आय और जीवन स्तर पर पड़ा है। भाजपा सरकार में वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए स्मार्ट एवं सेफ सिटी के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के दस शहरों का चयन किया तो गोरखपुर समेत सात अन्य का चयन राज्य सरकार ने स्टेट मिशन के अंतर्गत किया।  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले माफिया सीना तानकर चलता था और व्यापारी झुक कर। आज व्यापारी सीना तानकर चलता है और अपराधी सिर झुकाकर, गले में तख्ती लटकाकर, जान की भीख मांगता है। सरकार बदलने पर कैसे परिवर्तन होता है। सरकार नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को ऐसा बनाना चाहते हैं, जहां से उसके ज्यादातर काम ऑनलाइन होंगे। प्रमाणपत्रों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। छह वर्ष पहले तक कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस व गरीबों-मुसहरों की ख से मौतें होती थीं।  एक तरफ बीमारी तो दूसरी तरफ भूखमरी थी। अब कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। बहुत शीघ्र कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिंगापुर, बैंकाक के लिए वायुसेवा प्रारंभ होने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट को फोरलेन से जोड़ा जा चुका है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया।  महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय बन रहा हैं। आज विकास और योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचता।  देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है। अनेक स्थानों पर इथेनॉल, फ्रोजन प्लांट के साथ डिस्टलरी भी लगेगा। पावर जनरेशन बिजली के प्लांट से फाइन शुगर बनाए जाएगी।

Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More