जनम लिये रघुरैया अवध मे बाजे बधैया

दशरथ पुत्र जन्म सुनि काना । मानेउ ब्रह्मानंद समाना।।


बलराम कुमार मणि त्रिपाठी
बलराम कुमार मणि त्रिपाठी

श्रीरामनवमी संवत् 2080 में चैत्र शुक्ल नवमी, वृहस्पतिवार 30/03/2023कौ मध्यान्ह काल मे ठीक 12बजे है। वर्षों से यह पर्व मनाता आया हू़। बालकांड का राम जन्म प्रसंग का पाठ होगा। ठीक 12बजे शंख बजेगा। “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला..गाते हुए आरती होगी। शंख बजेगा,घंटे घड़ियाल बजेंगे। जयकारा होगा और भोग लगाया जाएगा। फिर बैठ कर पाठ पूरा किया जाएगा। इसके बाद दुर्गा जी की आरती और स्तुति पाठ होगा। भोग लगेगा… लोग बैठ कर श्रीराम रक्षा स्तोत्र पाठ करेंगे और जप कर सादर नमन करेंगे। प्रसाद वितरण के पूर्व राम जन्मोत्सव के अवसर पर लोग सोहर और बधैया गीत गाएगे।

हवन का समय

नवमी कि तिथि दिन भर होने से दुर्गा पूजा और सप्तशती पाठ के बाद कभी भी हवन किया जासकता है। कन्या पूजन करे उन्हें भोजन करायें और दक्षिणा देकर स़तुष्ट करें। हवन और कन्या पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण करें। नौ दिन का व्रत करने वाले बहुधा दशमी को पारण करते है़।‌ वैसे शास्त्र के अनुसार “यज्ञांते उत्सवांते च व्रती कुर्यात् पारणम्।।” हवनादि और कन्याओं को भोजन के पश्चात् भी उसी दिन आप भोजन कर सकते है़।

Religion

क्या आप जानते हैं नवांश कुण्डली का महत्व और प्रभाव, यदि नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें…

देव नवांश, नर नवांश और राक्षस नवांश के नाम से जाने जाते हैं नवमांश यदि ग्रह अच्छी स्थिति या उच्च के हों तो वर्गोत्तम की स्थिति होती है उत्पन्न -राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष में नवमांश कुण्डली को कुण्डली का पूरक माना गया है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कुण्डली मानी जाती है क्योंकि […]

Read More
Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More
Religion

क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ, जानें व्याकरण की भाषा में

कमलेश कमल व्याकरणिक दृष्टि से देखें, तो ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’ शब्द की निर्मिति है। जैसे ‘धीमत्’ से ‘धीमान्'(बुद्धिमान्), ‘विद्वत्’ से ‘विद्वान्’; उसी तरह ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’। अब इस ‘हनुमान्’ शब्द को देखें, तो ‘हनु’ और ‘मान्’ दो शब्द मिलते हैं। चूँकि कोई दो वर्ण नहीं मिल रहे हैं और न ही कोई विकार उत्पन्न हो […]

Read More