
वाराणसी में आज शिवाला स्थित श्री हयग्रीव केशव मंदिर में एक बैठक निषादराज जयंती को लेकर संपन्न हुई जिसमें समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए जिसमें निर्णय लिया गया कि निषादराज जयंती हर साल की भांति इस साल भी बड़े हर्षोल्लास एव धूमधाम से 26 को मनाया जाएगा उस दिन वाराणसी के निषाद समाज की सारी नौकायन बंद रहेंगी।
शोभा यात्रा चितरंजन पार्क से शाम चार बजे,प्रसाद वितरण एव भंडारा का आयोजन आखरी समय तक निषाद राज घाट पर जिसमें शामिल लोग, प्रमोद माझी, गोपाल निषाद, वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी, सोनू साहनी, विक्रमादित्य निषाद, सुभाष साहनी, बबलू साहनी नारायण साहनी, गोपाल साहनी, दीपक साहनी, राजू साहनी,बृज किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।