धोनी-युवराज के बाद भारत को मिला नम्बर-पांच का हीरो

विश्वकप फ़तह में निभा सकता है बड़ा रोल

ओपनिंग विकल्प के साथ-साथ मध्यम क्रम की रीढ़ बन सकते हैं राहुल


गजेंद्र चंद


मुम्बई। कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे लोकेश राहुल इन दिनों मध्यम क्रम के शानदार बैट्समैन साबित हो रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 75 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 91 गेंदों का सामना किया और सात चौके व एक छक्का जड़ा। अपनी इस खूबसूरत पारी से उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वह टीम-इंडिया के फ़ेवरेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने बड़े क़रीने के अपनी पारी गढ़ी और इक्का-दुक्का के साथ-साथ बीच-बीच में करारे चौके भी लगाए। हालाँकि वह मैदान में तब आए थे जब महज़ 39 रन पर भारत के चार बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान हार्दिक पांड्या (25) के साथ उन्होंने सबसे पहले 44 रनों की साझेदारी की। उसके बाद छठे विकेट के लिए राहुल को रवींद्र का साथ मिला और दोनों ने 108 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसके पहले भी केएल राहुल ने पाँचवें नम्बर पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत को जीत दिलाई थी। उस समय भी भारत के चार विकेट महज़ 86 रन पर गिर गए थे, लेकिन वहीं से राहुल ने पारी को सँभाला था और जीत के लिए ज़रूरी 219 रन के लक्ष्य को पार कर लिया था।

जानकारों का कहना है कि राहुल जबसे मध्यक्रम में आए हैं उनकी भूमिका के साथ-साथ उनके खेलने का तरीका भी बदल गया है। वह मिडिल ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। उनका इस पोजीशन (नंबर 5) पर रिकॉर्ड शानदार है। 17 पारियों में राहुल ने नंबर पांच पर खेलते हुए 56.38 की औसत से 733 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 100 का रहता है। जिसमें उनके सात अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उनका यह रिकॉर्ड अब गवाही दे रहा है कि टीम इंडिया के वो नंबर 5 के हीरो बनते जा रहे हैं। ग़ौरतलब है कि कभी इस नम्बर पर महेंद्र सिंह धोनी या युवराज सिंह खेला करते थे। समय के हिसाब के कप्तान धोनी ख़ुद या फिर युवराज को इस नम्बर पर भेजा करते थे।

बताते चलें कि ख़राब फ़ॉर्म के चलते केएल राहुल को हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इतना ही नहीं उनसे टीम की उपकप्तानी भी छिन गई थी। आखिरी के दो टेस्ट मैच में उनकी जगह शुभमन गिल शामिल थे। इससे पहले टी20 टीम से भी उन्होंने अपनी जगह गंवा दी थी। इन दिनों वनडे क्रिकेट में उनका रोल बदल चुका है। पहले वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे। अब वह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। वह वनडे टीम में नंबर पांच पर खेलते हैं और यही उनकी फॉर्म में वापसी और सफलता का असली राज है।

दूसरी ओर राहुल की इस शानदार पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ऐसे में उनकी पत्नी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया है। आथिया ने लिखा कि सबसे मज़बूत इंसान जिसे मैं जानती हूं। वीडियो में रवींद्र जडेजा राहुल को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

लो-स्कोरिंग मैच के हीरो बने राहुल, रवींद्र के साथ लगाया नैया पार

गौरतलब है कि गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (75 नाबाद) और रवीन्द्र जडेजा (45 नाबाद) की यादगार शतकीय साझीदारी की बदौलत भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। वानखेडे स्टेडियम पर भारत की 12 सालों बाद यह पहली जीत है। जीत के साथ भारत ने इस मैदान पर तीन साल पहले आस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी दस विकेट गंवा कर 188 रन बनाये थे और भारत को जीत के लिये 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट मात्र 83 रन पर गंवा कर मुश्किल में नजर आ रही थी मगर क्रीज पर उतरे हरफनमौला जडेजा ने एक छोर पर मजबूती से डटे केएल राहुल का बखूबी साथ निभाते हुए भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा कर ही दम लिया।

दोनो बल्लेबाजों ने संयम का परिचय देते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और 61 गेंद शेष रहने मैच को अपनी झोली में डाल लिया। राहुल ने फार्म पर लौटने के साथ ही वानखेड़े पर खेली गई पारी को यादगार बना दिया। उन्होने 176 मिनट क्रीज पर बिताए और 91 गेंद खेल कर सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि दूसरे छोर पर जडेजा ने टीम में अपनी उपयोगिता को एक बार फिर साबित करते हुए न सिर्फ दो आस्ट्रेलियाई विकेट अपने नाम किये बल्कि मुश्किलों के भंवर में फंसी टीम को बल्ले से भी मालामाल करते हुये मुस्कराने का मौका दिया। इशान किशन (3),विराट कोहली (4) और विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (शून्य) के आउट होने के बाद भारत की हालत पतली हो गई थी। बाद में शुभमन गिल (20) और हार्दिक पांड्या 25) के पवेलियन लौटने के बाद आस्ट्रेलिया के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गयी थी मगर टीम में बल्लेबाजी की गहराई फिर नजर आयी और मेहमानो को निराशा हाथ लगी।

इससे पहले टास जीत कर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया जिसको सही साबित करते हुये मोहम्मद सिराज (29 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (17 रन पर तीन विकेट) चटकाये जिसके चलते आस्ट्रेलिया की पारी को महज 35.4 ओवर के खेल में 188 रनों पर ढेर हो गई। दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में उमस भरी गर्मी के बीच शमी और सिराज की जोड़ी के आगे दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आये। अनुभवी शमी और युवा जोश से लबरेज सिराज की दहकती गेंदों के आगे मेहमान बल्लेबाज शुरू से पारी के अंत तक असहज दिखे। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (81) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं दे सका। उधर, कुलदीप यादव (48 रन पर एक विकेट),रवीन्द्र जडेजा (46 रन पर दो विकेट) के अलावा हार्दिक पांड्या (29 रन पर एक विकेट) ने कंगारूओं को जमने का मौका नहीं दिया,नतीजन पूरी टीम 188 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

भारतीय आक्रमण की धार का अंदाजा इस कदर लगाया जा सकता है कि आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने में असफल साबित हुए। एक तरफ से विकेटों के पतझड़ के बीच मार्श ने जीवटता का प्रदर्शन करते हुये अपनी 65 गेंदो की पारी में पांच लंबे छक्के और दस चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (22) और जोस इंग्लिस (26) ने टीम के स्कोरबोर्ड को गति देने की असफल कोशिश की। एक समय आस्ट्रेलिया 20वें ओवर में दो विकेट खोकर 129 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर था मगर मार्श के आउट होते ही विकेट का पतझड़ शुरू हो गया जो पूरी टीम के पवेलियन पहुंचने तक जारी रहा।

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More