जोधपुर में भी दिखेगी भोजपुरी दबंग की दबंगई, केरल की टीम पर भोजपुरी दबंग अपना दबदबा रखेगी बरकरार

लखनऊ। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में भोजपुरी दबंग की टीम पूरी दबंगई के साथ अब केरल के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार है। इसके लिए कल 11 मार्च को दोपहर दो बजे भोजपुरी दबंग की टीम अपने दबंग ऑनर आनंद विहारी यादव, दबंग कप्तान मनोज तिवारी, रवि किशन, दबंग उपकप्तान दिनेशलाल यादव निरहुआ और पूरी दबंग की टीम अपने दबंगई वाले स्वैग के साथ जोधपुर पहुच चुकी है।  जहां वह केरल के खिलाफ भी अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी। साथ में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आम्रपाली दुबे और नीलम गीरी भी पहुच चुकी है।

मालूम हो कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के इस सीजन में मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग की टीम का दबदबा जारी है। इसके तहत भोजपुरी दबंग की टीम मैदान में अपने सामने किसी भी टीम को टिकने नहीं दे रही है। बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण की, सभी जगह पर भोजपुरी दबंग की टीम ने खुद को साबित किया है। इसके साथ ही अपने विजय रथ पर सवार होकर यह टीम केरल से मुकाबले के लिए कल जोधपुर पहुच चुकी है। इसकी जानकारी भोजपुरी दबंग के PRO  संजय भूषण पटियाला ने दी है। उन्होंने कहा कि दबंग पूरी दबंगई के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि पिछले मैच में दबंग ने बंगाल टाइगर पर आसान जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंदीयों को एक चेता दिया है। कि इस बार ट्रॉफी के लिए सबसे मजबूत दावेदार भोजपुरी दबंग ही है। इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है, जिससे टीम लगातार टूर्नामेंट में जीत हासिल कर रही है। उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबला भी भोजपुरी दबंग जीतेगी और फाइनल में भोजपुरी दबंग का सिक्का चलने वाला है।

Sports

विश्व कप की मेज़बान के लिए हॉकी इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ आयोजक का पुरस्कार

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया को एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की शानदार मेजबानी के लिए गुरुवार को एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ आयोजक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित एएचएफ सम्मेलन के दौरान स्वीकार किया। सिंह ने […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More
Sports

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मिथ ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं। काफ़ी सूखी सतह लगती है, यहां गर्म भी काफ़ी है। इस सतह पर एक अच्छा स्कोर लगाने की […]

Read More