मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट के बीच विपक्ष का हंगामा, शिवराज ने की बजट सुनने की अपील

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के बीच विपक्षी दल कांग्रेस के लगातार महंगाई को लेकर हंगामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष से हंगामा समाप्त कर बजट भाषण सुनने और जनता को भी सुनने देने की अपील की। चौहान ने बजट भाषण के बीच विपक्ष से कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। पर जनता भी बजट को ध्यान से सुनना चाहती है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि बजट में व्यवधान न पैदा करें। विपक्ष बजट के बाद अपनी बात कहे, उसे सुना जाएगा।

44 लाख 39 हजार से अधिक लाडलियां हुई लाभान्वित

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से किसी अन्य पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाडलियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का अहम योगदान – वित्त मंत्री

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ने जगदीश देवड़ा ने बताया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो गया है। साल 2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपए थी और अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपए हो गई है।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लिए 1000 करोड़

बजट भाषण के दौरान बताया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना से 44 लाख से ज्यादा बालिकाओं को लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 21 लाख हितग्राहियों का पंजीकरण, एक हजार 466 करोड़ की राशि का भुगतान। लगभग 3.20 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More