कविता : परंपरा व आस्था पर प्रहार

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

परंपरा व आस्था पर प्रहार,
सरेआम आधुनिक भारत में,
अपने ही लोगों के द्वारा देखा,
वो रौंद गये एक लक्ष्मण रेखा।

होली के पहले ही होली जैसे,
मानस पृष्ट धूधू कर जला दिया,
भारतीय सनातन संस्कृति को,
अधर्मियों ने पैरों से कुचल दिया।

जिस मानस पर गौरव हम करते हैं,
उसकी सारी मर्यादा ही भूल गये,
जिन आदर्शों से मस्तक ऊँचा है,
संस्कार श्रीराम के वह भूल गये।

ये भी पढ़ें

ओशोवाणी: सही जीवन जीने के लिए कैसे बढ़ाएं कदम, जानें रोचक प्रसंग से,

राजनीति की लोलुपता ने,
आत्महनन की ठान लिया,
भारत की भावी पीढ़ी को,
आकण्ठ ज़हर में डुबो दिया।

वो पिला रहे विष का प्याला,
सांस्कृतिक धरोहर मिटा रहे,
आगे आकर इसे रोकना होगा,
धर्म-संस्कृति कंधों पे लेना होगा।

भारतीय सनातन संस्कृति का
गौरव गुणगान तुम्हें सताता है,
भारत के पावन ग्रन्थों श्रुतियों
का सम्मान न तुमको भाता है।

ये भी पढ़ें

परेशान है तो भुक्तभोगी जनता

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को
जो शबरी के जूठे बेर खिलाता है,
वह तुलसीकृत रामचरित मानस
कैसे जाति-वर्ग में हमें बाँटता है?

तुलसीकृत रामचरित मानस
हम सबके हृदय में बसती है,
इसका दहन नहीं है यह भाई,
हर हिन्दू की जलती अर्थी है।

आदित्य निवेदन है उन सबसे,
इसकी भरपाई नहीं कर पाओगे,
आस्था पर किये इस प्रहार के
पाप से तुम कभी न उबर पाओगे।

 

Litreture

ओशोवाणी: बहुत तेज न दौड़ों, वही मिलेगा जो भाग्य में है

मुल्ला नसरुद्दीन मरता था तो उसने अपने बेटे को कहा कि अब मैं तुझे दो बातें समझा देता हूं। मरने के पहले ही तुझे कह जाता हूं इन्हें ध्यान में रखना। दो बातें हैं। एक आनेस्टी (ईमानदारी) और दूसरी है—विजडम (बुद्धिमानी)। तो, दुकान तू सम्हालेगा, काम तू सम्हालेगा। दुकान पर तखती लगी है आनेस्टी इज […]

Read More
Litreture

हाथी अपनी चाल चलता रहता है,

जब अपने पर भरोसा होता है, जज्बात जीत पाने का होता है, क्योंकि भाग्य साथ दें या ना दे, पर वक्त तो अवश्य बदलता है। रात भर नींद आये या न आये, सपने आते हैं और बदलते हैं, मंज़िल और राहें वही रहती हैं, मंज़िल के राही बदलते रहते हैं। माला रुद्राक्ष की हो या […]

Read More
Litreture

कविता : शब्द भी स्वादिष्ट भोजन

शब्द भी एक स्वादिष्ट भोजन होते हैं, अगर स्वयं को ही वह अच्छे ना लगे, तो दूसरों को भी उन्हें मत परोसिए, सदा सुखद शब्द ही उपयोग करिये। सपने जादू के बल पर साकार नहीं होते, दूर दृष्टि, दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और पसीना बहाकर अनुशासित रहना पड़ता है, जादुई जज़्बात क़ाबू में रखना पड़ता […]

Read More