नारायण सेवा संस्थान का लखनऊ में विशाल निशुल्क नारायण लिम्ब शिविर 28 को

  • एक ऐसी संस्था जो, चलने का दम खो चुके लोगों को चलाने का करती है काम
  • दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ा कार्य कर रही नारायण सेवा संस्थान

लखनऊ। उदयपुर राजस्थान का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन 28 जुलाई को लखनऊ के दयाल गेटवे होटल में आयोजित होगा।संस्थान निदेशक ट्रस्ट्री देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए है, उन्हें दिव्यांगता की दुःखभरी जिन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव जी की प्रेरणा से संस्थान विगत 39 वर्षों से संस्थान मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है।

उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मैजरमेंट शिविर लखनऊ के गोमती नगर स्थित दयाल गेटवे होटल में रविवार 28 जुलाई को सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक चलेगा। संस्थान के मीडिया एवं जनसम्पर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बताया कि नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प विशेष है। इसमें दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा और टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब का माप लिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि अभी तक 913 से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

शिविर में लगभग एक हजार से भी ज्यादा लोगों के आने की सम्भावना है। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा। मीडिया प्रमुख गौड़ ने बताया कि इस शिविर के लिए संस्थान पदाधिकारीयों ने लखनऊ के सम्मानित व्यक्तियों और राज्य सरकार के मंत्रियों को आमन्त्रित किया है वे भी इस शिविर में शामिल होंगे। जिसकी जानकारी बाद में दी जायेगी। उन्होंने दिव्यांगों के सेवार्थ हेल्प लाइन नम्बर 70235-09999 जारी कर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए पत्रकारों से बात करते संस्थान के पदाधिकारी

शिविर प्रभारी अचल सिंह भाटी ने दिव्यांगों को लाभ लेने के लिए अपील करते हुए कहा इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आए। रोगियों को कैम्प स्थल पर निःशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा। नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 45200 से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

इस दौरान ट्रस्ट्री देवेंद्र चौबीसा,मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़, शिविर प्रभारी अचल सिंह भाटी और आश्रम प्रभारी बद्रीलाल शर्मा ने शिविर पोस्टर का विमोचन किया। इस शिविर में स्थानीय संगठन इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश, लखनऊ जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच श्रद्धा शाखा, मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्राह्मण परिवार लखनऊ, विश्वगुरु भारत परिषद् ,भारत विकास परिषद् मानसरोवर, पुरवार पोरवाल समाज, हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन, (BCL) बिजनेस कनेक्ट लखनऊ, लखनऊ जन कल्याण महासंघ, महिमा कैरियर इंस्टीट्यूट एवं मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान संघठन, शिक्षा भारती, डाॅ. अब्दुल कलाम एजुकेशनल सोसायटी, अवध सेवा संस्थान, गतिः फाउंडेशन,निदान सामाजिक संस्थान, न्यू प्रशान्त पब्लिक स्कूल समिती, सरस्वती बाल विद्या मन्दिर शिक्षा संस्थान, लायन्स क्लब आशीष वैदिक आरोग्य क्लिनिक, अभिनव विकास समिति, भारतीय जन सेवा समिती, लाइवली सोल्स फाउंडेशन, (RHN) आरएचएन फाउंडेशन बहरीन, सर्वेभ्यो फाउंडेशन आदि जुड़े हैं।

 

National

झारखण्ड: वोटिंग से एक दिन पहले ED की बड़ी कार्रवाई

रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर रांची समेत दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी कल ही विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में होनी है वोटिंग, पाकुड़ में सर्वाधिक घुसपैठ की आशंका  नया लुक ब्यूरो रांची। झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम राँची समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। मंगलवार की […]

Read More
National

स्मृति शेष: नहाय-खाय से शुरू हुई छठ, लेकिन चली गईं भोजपुरी कोकिला शारदा सिन्हा

देह की मुक्ति, लेकिन कल से बजेंगे उनके ही छठ के गीत राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में ली उन्होंने अंतिम सांस संजय तिवारी हिंदी गायिका स्व. लता मंगेशकर की तरह उन्हें भोजपुरी गीतों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने न केवल भोजपुरी को दुनिया में स्थापित करने में योगदान दिया, बल्कि देश की सीमा के […]

Read More
National

दिलचस्प होती जंगः झारखंड में सीएम की पत्नी के खिलाफ बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में

नया लुक ब्यूरो रांची। कुशवाहा समाज से संबंध रखने वाली मुनिया देवी को भाजपा ने गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। मुनिया देवी ने इसके लिए शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद जताया है। अभी इस सीट से झामुमो की कल्पना सोरेन विधायक हैं। पूरी संभावना है कि झामुमो […]

Read More