परेशान है तो भुक्तभोगी जनता

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

विजय मलैया, नीरव मोदी व
मेहुल चौकसी जैसे अमीरों के
घोटालों की है यह एक कहानी,
पंद्रह हज़ार की कार थी पुरानी।

कार खरीदा भी पंद्रह हज़ार में,
और फिर ऑन रिकार्ड कार की
कीमत दिखालाई पचास हज़ार,
बैंक लोन लिया पैंतालीस हज़ार।

लिया क़र्ज़ न भरने से बैंक में उन्हें
तब डिफॉल्टर दिखलाया गया,
बैंक ने ज़ब्त कर नीलाम की कार
कीमत मिली केवल बारह हज़ार ।

बैंक को चूना लगा तैंतीस हज़ार का
ऐसे ही घोटाले लगातार होते आये हैं,
अमीर लोग ये घोटाले करते रहते हैं,
और फिर देश छोड़ कर चले जाते हैं।

बैंक बिना वसूली के रह जाते हैं,
और घोटाले के पैसे कुछ समय
बाद बट्टे खाते में डाल दिये जाते हैं,
हम, तुम खुश और वो भी खुश हैं।

महंगाई, दलाली, भ्रष्टाचार खुश,
परेशान है तो भुक्त भोगी जनता,
और केवल जनता, आदित्य जिसके,
टैक्स का होता है यह बैंकों का पैसा।

 

Litreture

कविता: जुर्माना बनाम कर

मार्च का महीना अब ख़त्म होने वाला है, नया वित्तीय वर्ष शीघ्र ही आने वाला है, ऐसे में जुर्माना और कर क्या होते है, यह हम सभी को जान लेना ज़रूरी है। जुर्माना वह कर होता है जो चूक जाने पर सरकार को अदा किया जाता है, और कर तो वह जुर्माना है जो बिना […]

Read More
Litreture

कविता : जिसके अंतर्मन में द्वंद्व न हो,

कहते हैं ‘संघर्ष ही तो जीवन है’, जिसमें भावना नहीं, वह मृत है, जो हार मान कर चुप हो जाये, जीवन गतिविधि ठप हो जाये। ऐसा जीवन मृत प्राय सरिस है, जिसके अंतर्मन में द्वंद्व नहीं हो, वह मानव बस जीवित पत्थर है, जिसमें जिज्ञासा का भाव नहीं हो। कविताओं के पेजों को हर दिन […]

Read More
Litreture

प्राजक्ता के पौधे या पारिजात का माहात्म्य

वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है कि कुछ समय का सुख-शांति पाने के लिए लोग हरीतिमा, वनस्पति और पेड़ पौधों की चाहत में उनकी खोज करते रहते हैं। पेड़ पौधे एक ओर मन को सुकून देते हैं शांति का अनुभव कराते हैं, तो दूसरी ओर पेड़ पौधे तन-मन को स्वस्थ रखने […]

Read More