आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

गेकेबेरा। भारत ने स्मृति मंधाना (87) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत आयरलैंड को महिला T20 विश्व कप 2023 के वर्षाबाधित मुकाबले में सोमवार को पांच रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा। आयरलैंड ने इसके जवाब में 8.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाये, हालांकि डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार वह पांच रन से पीछे रह गया। भारत के अन्य बल्लेबाज जहां आयरलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नज़र आये, वहीं मंधाना ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 87 रन की पारी खेली।

आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये। गैबी लेवाइस (32 नाबाद) और लौरा डेलानी (17 नाबाद) ने तेजी से अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी की, लेकिन वे अपनी टीम को 59 रन के डकवर्थ लुइस स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। यह लीग स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला था और वह चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर है। तालिका में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड को अभी पाकिस्तान के विरुद्ध एक और मुकाबला खेलना है। अगर इंग्लैंड वह मुकाबला जीत जाता है तो सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

शतक से चूकी स्मृति मंधाना

आयरलैंड के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज स्मृति ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। मैच में उन्होंने 56 गेंद में 87 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 155.36 का था। हालांकि इस दौरान आयरलैंड की फील्डिंग काफी खराब और मंधाना के पांच कैच भी टपकाए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी मंधाना ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा था। स्मृति के अलावा शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में 24 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं जेमिमा ने 19 और हरमनप्रीत कौर ने 14 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी में रेणुका ने दिखाया कमाल

आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया के रेणुका ने गेंदबाजी में दमदार शुरुआत की। रेणुका ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को विकेट दिलाकर आयरलैंड को पहला झटका दे दिया था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में सिर्फ रन देकर पांच विकेट झटके थे। इस तरह वह भारतीय महिला टीम की पहली तेज गेंदबाज भी बनी थी जिन्होंने T20 विश्व कप में पांच विकेट लिए हैं। (वार्ता)

Sports

BCCI की अपील के बाद इंदौर की पिच रेटिंग में बदलाव

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपील के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिये इस्तेमाल की गई इंदौर की पिच की रेटिंग ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम’ कर दी है। गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट के तीन दिन में समाप्त होने के बाद मैच […]

Read More
Entertainment Sports

MG लायन् न्यूज के दबंगों ने सबका दिल जीता, निरहुआ ने कहा थैंक यू MG लायन्स!

लखनऊ। भारत मे क्रिकेट को भले ही राष्ट्रीय खेल का दर्जा नहीं हासिल है लेकिन भारतीय क्रिकेटरों को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। इसी क्रिकेट के नए प्रारूप में ढलते हुए दिनेश लाल यादव जैसे सरीखे दिग्गज अभिनेताओं से सजी भोजपुरी दबंग की टीम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में पूरे दम खम […]

Read More
Sports

नीतू, स्वीटी ने विश्व चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास और एशियाई चैंपियन स्वीटी बूरा ने शनिवार को महिला विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिए। भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये खिताबी मुकाबले में नीतू (48 किग्रा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग […]

Read More