
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। बताया गया कि रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मिसेज चटर्जी नॉर्वे में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। बताया गया कि मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है। तरण आदर्श ने बताया कि 23 फरवरी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
बताया गया कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक इंडियन कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चे को साल 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस द्वारा छीन लिया गया था। फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।
23 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
गौरतलब है कि मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का मोशन पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल हो रहा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्म में रानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। रानी मुखर्जी काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर थीं। इस मोशन पोस्टर रिलीज के बाद अभिनेत्री के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स के मुताबिक पोस्टर काफी अच्छा है। एक यूजर ने कमेंट किया है लव द पोस्टर कांट वेट फॉर ट्रेलर। दूसरे यूजर ने लिखा- वेटिंग। फैंस को रानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है और यह यूजर्स के कमेंट से साफ जाहिर हो रहा है। (इनपुट-वार्ता/गूगल)