अनिल कपूर और आदित्य रॅाय कपूर की थ्रिलर सीरीज द नाइट मैनेजर रिलीज

मुंबई। बॅालीवुड अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॅाय कपूर स्टारर फिल्म ‘द नाइट मैनेजर’ ओटीटी प्लेटफॅार्म हॅाटस्टार पर रिलीज कर दी गयी है। फिल्म ‘द नाइट मैनेजर’ थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर सीरीज है। आदित्य ने इस सीरीज से ओटीटी प्लेटफॅार्म पर डेब्यू किया है। वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एक ऐसे होटल मैनेजर की कहानी है जो नाइट शिफ्ट में काम करता है। एक दिन अंजान महिला होटल में रहने आती है और कुछ ऐसा होता है।

जिसके बाद उसे उस महिला की मदद करनी पड़ जाती है। महिला जिस शख्स की पत्नी है, उसका संपर्क दुनिया भर में अपना कारोबार फैलाए बैठे एक ऐसे शख्स से होता है जिसके पीछे खुफिया विभाग बरसों से लगा हुआ है। एक मदद इस नाइट मैनेजर की जिंदगी को पूरी तरह बदल देती है। लेकिन मैनेजर का अपना भी एक पास्ट होता है। जिससे वह सालों से भाग रहा होता है। खुफिया विभाग उसे ऐसी घुट्टी पिलाता है कि वह तमाम कोशिशों के बाद भी पूरी तरह उनके जाल में फंसता चला जाता है।

दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि द नाइट मैनेजर को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज के चार एपिसोड फर्स्ट पार्ट में रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं सीरीज का दूसरा पार्ट जून में देखने को मिलेगा। ऐसे में सीरीज को लेकर दर्शकों में जून तक सस्पेंस बरकरार रहेगा। बताया गया है कि जिसको लेकर दर्शकों में सस्पेंस बना हुआ है। शोभिता का पास्ट सीरीज के दूसरे पार्ट में सभी के सामने आएगा। जिसके चलते सीरीज में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।

जानिए क्यों देखे ये वेब सीरीज

क्राइम और थ्रिलर पर आधारित ‘द नाइट मैनेजर’ की स्टोरी की बात करे। तो अनिल और आदित्य की ये सीरीज दर्शकों को आखिरतक अपने साथ बंधे रखने में कामयाब हुई है। निर्देशन के साथ साथ सभी कलाकारों की एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी काफी प्रभावशाली है। ओरिजिनल सीरीज को इंडियन दर्शकों टेस्ट को मध्यनजर रखते हुए डिजाइन किया गया है। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

Entertainment

वरुण-जाह्नवी अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ होगी छह अक्टूबर को रिलीज

नई दिल्ली। ‘छिछोरे’ फिल्म के साथ अपनी सफल पारी खेलने के बाद, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी एक बार फिर वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘बवाल’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म के लिए उत्साह को लगातार कायम रखते हुए इसके निर्माताओं ने बुधवार को सिनेमाघरों में इस फिल्म के […]

Read More
Entertainment

झैन शॉ की माँ ने अपने बेटे के किसिंग सीन देखकर, ऐसे किया रियाक्ट

इंदौर। झैन शॉ, जिन्होंने हालिया समय में नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय शो क्लास में वीर आहूजा की भूमिका निभाई थी, हालाँकि अपने डेब्यू परफॉरमेंस के लिए चारों ओर से प्रशंसा और प्यार बटोर रहे है, लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग प्रतिक्रिया उनकी माँ की रही हैं, वह भी उनके किसिंग सीन के लिए। दिल्ली के एलिट स्कूलों […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More