रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के दौरान छूट गई थी ट्रेन, 10 साल बाद ऐसे नेपाल में मिला बिछड़ा बेटा

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । ग्वालियर GRP पुलिस द्वारा चलाया जा रहे, आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 10 साल पहले अपने परिवार से बिछड़े बेटे को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने नेपाल से बच्चे को बरामद किया है। ग्वालियर की जीआरपी थाना पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दस साल पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुम हुए युवक को नेपाल बार्डर से ढूंढ निकाला है। जिसके बाद ग्वालियर GRP ने उस बच्चे के परिजनों को सुपुर्द करते हुए जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की है। बता दें कि थाना GRP स्पेक्टर बबीता कठेरिया ने बताया कि जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 29 जनवरी 2013 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गायब हुआ नाबालिग बच्चा नेपाल बार्डर के पास देखा गया है। जिसके पास एक टीम तैयार कर नेपाल बार्डर पर भेजी गई है। जहां से उसे बरामद किया गया है।

नाबालिग अब बना बालिग

10 साल बीत जाने के बाद नाबालिग बच्चा अब बालिग हो चुका है। बबीता कठेरिया इस्पेक्टर थाना GRP ग्वालियर ने बताया कि बच्चे की मानसिक हालत अच्छी नहीं है। वो नेपाल में किसी के घर भी रूक जा रहा था, कही भी खाना खा रहा था। फिर एक मेले में जब ये पहुंचा तो वहां से इसकी जानकारी मिली है।

2013 को हुआ लापता

युवक अब्दुल गफ्फार 10 वर्ष पहले 2013 में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गायब हुआ था। तब वो नाबालिग था जो कि अब बालिग हो चुका है। इस मामले में गुमशुदा बालक के पिता जहीर मोहम्मद की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया गया है कि वर्ष 2013 में जहीर मोहम्मद अपने परिजनों के साथ हैदराबाद से नई दिल्ली जा रहे थे और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अब्दुल गफ्फार पानी पीने के लिए उतरा था। उसी दौरान ट्रेन पर ना चढ़ने के कारण वह गायब हो गया था। बरामद युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई गई है।फिलहाल थाना जीआरपी पुलिस ने बरामद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं लड़के की सूचना देने वाले को जीआरपी थाना पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की गई है।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More