JYOTISH: ये 12 नायाब रत्‍न दूर कर सकते हैं 12 प्रकार की बीमारियां

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

रत्‍नों को प्रकृति का हमें दिया गया अनमोल और बेजोड़ उपहार माना जाता है। ज्‍योतिष विद्या में रत्‍नों का विशेष महत्‍व बताया गया है। विभिन्‍न प्रकार के रत्‍नों को धारण करके जहां ग्रह दशा और दरिद्रता दूर की जा सकती है। वहीं इन्‍हीं रत्‍नों के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसे ही 12 रत्‍नों के बारे में जिनको धारण करके आप स्‍वास्‍थ्‍य की 12 समस्‍याएं दूर कर सकते है।

1- ओनेक्‍स स्‍टोन पन्‍ना का उपरत्‍न

यह पन्‍ना का उपरत्‍न है, जिसका ज्‍योतिष में विशेष महत्‍व बताया गया है। इसको धारण करने से आपके आस-पास की वायु शुद्ध होती है और सांस की तकलीफें दूर होती हैं। ओनेक्‍स घर की निगेटिव एनर्जी को भी समाप्‍त करता है।

2- स्‍फटिक कहलाता है लव स्‍टोन

ज्‍योतिष में स्‍फटिक को लव स्‍टोन भी कहते हैं। यह तनाव और चिड़चिड़ापन दूर करता है। साथ ही दिमाग की उलझन को भी कम करता है। शुक्र ग्रह से संबंधित होने के कारण इसे प्रेम संबंधी मामलों के लिए भी शुभ माना गया है।

3- जामुनिया नीलम का उपरत्‍न

यह सिरदर्द और थकान को दूर करके आपको राहत देता है। इसके साथ ही अच्‍छी नींद के सुंदर स्‍वप्‍न को भी बढ़ावा देता है। यह त्‍वचा के लिए भी अच्‍छा माना जाता है और साथ ही हड्डियों और जोड़ों को भी मजबूती प्रदान करता है।

4- सुनहला गुरुवार को धारण करें

इसको गुरुवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। यह रत्‍न एकाग्रता बढ़ाने के साथ ही याददाश्‍त को मजबूत करता है और साथ ही रचनात्‍मकता को भी बढ़ावा देता है।

5-लाजवर्त माइग्रेन से दिलाता है मुक्ति

यह एक बहुत ही प्राचीन रत्‍न है। इसका प्रयोग माइग्रेन से राहत पाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता है।

6- ओपल रत्‍न पहनने के फायदे

इसको धारण करने से व्‍यक्ति को एक नई ऊर्जा का एहसास होता है। साथ ही यह रचनात्‍मकता को भी बढ़ावा देता है। ओपल को पहनने से व्‍यक्ति को सिरदर्द की समस्‍या से मुक्ति मिलती है।

7- पुखराज रत्‍न है अद्भुत

पुखराज को ज्‍योतिषियों का पसंदीदा रत्‍न माना जाता है। यह हॉर्मोन का संतुलन बनाए रखने के साथ ही व्‍यक्ति को जवां बनाए रखता है।

8- बैरूंज रत्‍न पेट को देता है लाभ

इसे एक्‍वामरीन भी कहते हैं। इसको पहनने से व्‍यक्ति को पेट की समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है। यह गैस बनने की समस्‍या को दूर करके व्‍यक्ति के पाचक को सही रखता है।

9- जेड स्‍टोन के फायदे

यह व्‍यक्ति की एड्रीनल ग्रंथि के स्‍त्रावण को नियमित करता है। इसके साथ खून को भी शुद्ध करता है। इसके अलावा सिरदर्द की समस्‍या को भी दूर रखता है।

10- गोमेद दूर करता है यह समस्‍याएं

ज्‍योतिष में राहु की दशा होने पर गोमेद पहनने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही यह रत्‍न पीठ के दर्द से राहत दिलाता है। यह शरीर से कैल्सियम की कमी को दूर करके शरीर में टिश्‍यू का फिर से निर्माण करता है।

11- ब्‍लडस्‍टोन इस काम का

इसको धारण करने वाले जातकों के लिए रामबाण का काम करता है। इसको धारण करने से ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या दूर रहती है और ब्‍लड सर्कुलेशन भी सही रहता है। यह सर्दी जुकाम की समस्‍या को भी दूर रखता है।

12- एगेट अर्थात सुलेमानी के लाभ

यह आपके शरीर से दूषित पदार्थों को दूर करने में मदद करता है। साथ ही तनाव और अवसाद की स्थित में भी लाभ पहुंचाता है।

नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर (9116089175) पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

Religion

हथेली की इन रेखाओं से पता चलता है कि कितने साल जिएंगे आप

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद हथेली में कलाई के पास मणिबंध रेखाएं होती हैं। ये रेखाएं आड़ी होती हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों की मानें तो हथेली में मणिबंध रेखाओं की संख्या 1 से 5 तक होती है। हर एक रेखा की औसत आयु 20 से लेकर 25 साल होती है। हस्त रेखा शास्त्र से व्यक्ति […]

Read More
Religion

गंगाजल भगवान विष्णु की चरणामृत,सम्मान दें- कृष्णा महाराज

पंक्ति में बैठे व्यक्ति से भेदभाव करना पूरी तरह से गलत देवी भागवत के छठवें दिन निकाली गई मां कालरात्रि की पालकी जगदलपुर। गंगाजल भगवान विष्णु की चरणामृत है। गंगाजी को सूर्य का प्रकाश दिखाकर रोज पीना चाहिए। इससे गंगाजल की शक्ति बढ़ जाती है। गंगाजी को कैद कर रखना नहीं चाहिए। गंगाजल को तांबे […]

Read More
Religion

वास्तु के आसान टिप्सः जानें घर में क्यों लगाते हैं बहते झरने, नदी और पानी की तस्वीर

जानें आपकी किस्मत पर क्या पड़ता है इसका असर आपको भी बदलनी हो तकदीर तो जरूर आजमाएं  आपने कई लोगों के घरों में देखा होगा कि बहते हुए झरने, नदियों और पानी की तस्वीर या शो-पीस रहते हैं। ऐसे में वास्तु की दृष्टि से बहुत कम लोग इसका महत्व जानते हैं, वास्तुशास्त्र के अनुसार माना […]

Read More