RSP के हटने के बाद क्या हो जाएगा चीन समर्थक प्रचंड सरकार का अंत?

गठबंधन से अलग हुई RSP , मंत्रियों ने दिए इस्तीफे


उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का फैसला राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) ने रविवार (5 फरवरी) को किया, जब प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने आरएसपी के तेजतर्रार अध्यक्ष रबी लामिछाने को हाल ही में अपनी नागरिकता फिर से हासिल करने के बाद गृह मंत्री के रूप में बहाल करने से इनकार कर दिया। ‘प्रचंड’ के इनकार से RSP के केंद्रीय सदस्य और सांसद खफा हो गए, और फिर एक संयुक्त बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन से हट जाएंगे। रबी लामिछाने, जो नेपाल के डिप्‍टी पीएम थे, उन्‍हें हाल ही में अपना पद छोड़ना पड़ गया था, नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नागरिकता को अयोग्‍य घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्‍हें सभी जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त कर दिया गया था।

चौथी सबसे बड़ी पार्टी के चीफ हैं लामिछाने

48 वर्षीय लामिछाने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव के दौरान चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 जनवरी को एक फैसले के बाद उन्होंने अपना विधायक का दर्जा खो दिया, फैसले में कहा गया था कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था, वह अमान्य था। इसके बाद, उन्होंने अपना मंत्रिस्तरीय पोर्टफोलियो और पार्टी की अध्यक्षता भी खो दी क्योंकि उन पदों को धारण करने के लिए नेपाली नागरिक होने की आवश्यकता है।

 

पीएम प्रचंड ने नहीं मांगी लामिछाने की मांग

काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार, विगत 29 जनवरी को, लामिछाने ने अपनी नागरिकता फिर से हासिल कर ली, जिसके बाद उन्होंने प्रचंड से मुलाकात की और मांग की कि उन्हें उनके पूर्व कैबिनेट पद पर बहाल किया जाए। लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री नरम पड़ने के मूड में नहीं थे। लामिछाने को पिछले साल 26 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नियुक्त किया गया था। लामिछाने द्वारा शुरू की गई आरएसपी ने संघीय चुनावों में 20 सीटें जीतीं, जिससे संसद में इसकी चौथी सबसे बड़ी ताकत बन गई।

पहले पत्रकार थे लामिछाने

लामिछाने राजनेता बनने से पहले एक पत्रकार थे। 2013 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टाक शो की मेजबानी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास करते हुए उन्‍होंने प्रसिद्धि हासिल की थी। रविवार को आरएसपी की केंद्रीय कमेटी की संयुक्त बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस में लामिछाने ने कहा कि पहले भी उन्हें कई विवादों में फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन वह हमेशा इससे बचने में कामयाब रहे।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More