गरीबी और भुखमरी से त्रस्त लूटपाट पर उतारू हो गये पाकिस्तानी

रावलपिंडी में हथियारों से लैस 12 अज्ञात बदमाशों ने एक पोल्‍ट्री फार्म में की लूटपाट


उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । पाकिस्‍तान में महंगाई और आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि अब लोग लूटपाट पर उतरू हो गये हैं। रावलपिंडी जो पाकिस्‍तानी सेना का हेडक्‍वार्टर है, वहां पर एक पोल्‍ट्री फार्म ही लूट लिया गया है। महंगा आटा और चिकन के बीच ही यहां फार्म के लूटने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। यह देश इस समय भयंकर आर्थिक तंगी में है। विदेशी मुद्रा भंडार गर्त में है और देश के पास सिर्फ कुछ ही दिनों के आयात का पैसा बचा है। ऐसे में आने वाले दिन कैसे होंगे कोई नहीं जानता।

12 हथियार बंद बदमाशों ने की लूटपाट

रावलपिंडी में हथियारों से लैस 12 लोगों ने एक पोल्‍ट्री फार्म में लूटपाट की। यहां पर 5000 मुर्गियों को लूटकर ले जाया गया और कर्मियों को बंधक बना लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन मुर्गियों की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। फार्म के मालिक वकास अहमद ने एक एफआईआर दर्ज कराई है इस एफआईआर में 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत है। वकास अहमद ने पत्रकारों से कहा कि कुछ लोगों के पास हथियार थे और उन्‍होंने गुरुवार को पोल्‍ट्री फार्म पर हमला किया था। उन्‍होंने पोल्ट्री फार्म के तीन कर्मियों को बंधक बनाया और लूटपाट की। वकास अहमद ने बताया है कि लुटेरे तीन मिनी ट्रक में आए थे और उनके साथ दो मोटरसाइकिल भी थी। एफआईआर के मुताबिक कर्मियों को वाशरूम में बांध दिया गया था। इसके बाद लुटेरों ने मुर्गियों को ट्रक में ट्रांसफर किया और भाग गए। बताया जा रहा है कि इन मुर्गियों की कीमत करीब 30 लाख रुपए थी। शुक्रवार की सुबह स्‍थानीय गांववालों ने कर्मियों को आजाद कराया।

मरियम बोलीं-नवाज को हालात मालूम

पाकिस्‍तान भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय‍ मुद्राकोष का पैकेज हासिल करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की मानें तो उनके पिता को देश की स्थिति के बारे में मालूम है। मरियम के मुताबिक देश में महंगाई बढ़ रही है और नवाज इस बात को बखूबी जानते हैं। मरियम ने वादा किया है कि उनकी पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) देश को इस स्थिति से निकालने के जी-तोड़ मेहनत करेगी।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More