नेगेटिव पब्लिसिटी ने ‘पठान’ को बुलंदी पर पहुंचाया,

डॉ. ओपी मिश्र


कहावत है कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा ? यह बात इस वक्त फिल्म पठान पर सटीक बैठ रही है। धर्म के तथाकथित ठेकेदारों तथा कथित हिंदू धर्म रक्षकों ने इस फिल्म और इसके अभिनेता शाहरुख खान को लेकर इतना शोर शराबा मचाया कि हर कोई यह सोचे लगा कि कुछ तो होगा इस फिल्म में? बस! यही कुछ तो होगा ने बॉक्स ऑफिस की कतार को लंबा कर दिया भीड टूट पड़ी सिनेमा हॉलो की तरफ। ऐसा ही कुछ लखनऊ में करीब छः महीने पहले ‘लुलु मॉल’ को लेकर हुआ था । आज ‘लुलु मॉल’ लखनऊ शहर के टॉप मालो मे गिना जाता है। जहां सबसे अधिक लोग आते हैं और सबसे ज्यादा सेल होती है। हुआ यूं था कि जब लुलु मॉल शुरू हुआ तो एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लड़के मॉल में नमाज पढ़ते देखे गए। बस फिर क्या था ? निकल पड़े अपनी अपनी मांद से धर्म के ठेकेदार और धर्म के कट्टर समर्थक। नतीजतन वह सब कुछ थाना पुलिस हुआ जो नहीं होना चाहिए था। नतीजा यह निकला कि लुलु मॉल के मैनेजमेंट को प्रचार के लिए बगैर मोटी रकम खर्च किए जबरदस्त पब्लिसिटी मिल गई ।

हर कोई लुलु मॉल जाने को व्याकुल हो उठा। मैं यह बात दावे और पूरी प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति आज की तारीख में ऐसा नहीं होगा जो लुलु मॉल नहीं गया हो। यही वह नकारात्मक प्रचार तंत्र है जो ना केवल बात का बतंगड़ बनाता है बल्कि प्रसिद्धि भी प्रदान करता है। मैं समझ नहीं पाता हूं कि धर्म के कथित ठेकेदारों को यह अधिकार किसने दिया कि वह यह तय करें कि हम क्या खाएंगे , क्या पहनेंगे, कौन सी फिल्म देखेंगे? आदि आदि। फिल्म पठान में मान लीजिए कुछ आपत्तिजनक था तो जिन को नहीं देखना था वह नहीं देखते यह उनकी मर्जी थी। हम कौन होते हैं फतवा जारी करने वाले और यह बताने वाले के फिल्म पठान को हिंदू समाज के लोग नहीं देखेंगे उसका बायकाट करेंगे।

अगर वास्तव में हिंदू समाज ने बायकाट किया होता तो क्या अब तक फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपए तक पहुंच पाती? ‘पठान’ का विरोध करने वाले जान ले कि 200 करोड रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए चर्चित केजीएफ2 और बाहुबली-2 से कहीं ज्यादा है। पठान के जरिए शाहरुख खान और इस फिल्म की पूरी टीम ने जो कुछ किया उसे केवल कमाई के आंकड़ों से नहीं समझा जा सकता । चार साल बाद आयी शाहरुख खान की इस फिल्म का उनके फैंस ने जिस तरह स्वागत किया है उससे एक बार फिर यह तय हो ही गया कि बॉलीवुड में शाहरुख खान की बादशाहत का अभी कोई तोड़ नहीं है। आज जिस तरह पठान के शो लगातार फुल जा रहे हैं, सिनेमा हालो के गेट पर हाउसफुल का बोर्ड लगा है वह यह बताता है कि किसी न किसी बहाने बायकट की बात करने वालों को लोगों ने सीधे-सीधे खारिज कर दिया है।

अमूमन लोग मनोरंजन के लिए फिल्म देखने जाते हैं लेकिन जब किसी फिल्म के बायकाट का अभियान चलाया जाता है तो लोग यह देखने जाते हैं कि बायकाट की अपील करने वालों की सोच का स्तर क्या था? मेरे इस लेख को तमाम लोग पसंद नहीं करेंगे और तमाम तरह की टिप्पणियां करेंगे लेकिन इससे वे मेरी सोच को बदल नहीं सकते और न ही मेरे विचार व्यक्त करने की संविधान प्रदत्त अधिकार पर रोक लगा सकते हैं। क्योंकि मैं जो कुछ भी लिखता हूं उससे विचारों की स्वतंत्रता और समाचारों की पवित्रता का हमेशा ध्यान रखता हूं। पाठकों को याद होगा कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी के एक कार्यक्रम में फिल्मों पर उल्टे सीधे बयान देने वाले नेताओं पर नाराजगी जताई थी। लेकिन भक्तों पर शायद उसका कोई असर नहीं हुआ।

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More