Approved in cabinet meeting : हिमाचल में सुखविंदर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को किया बहाल, विधानसभा चुनाव के दौरान किया था वादा

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार की शुक्रवार को पहली कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। ‌इस कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हिमाचल में ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) को बहाल कर दिया है। ‌कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर ने कहा कि हिमाचल चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि ओपीएस बहाल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 1.36 कर्मचारियों को आज से ही ओपीएस का लाभ मिलना शुरू हो गया है। कैबिनेट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज या कल वित्त विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। इसे लागू करने से पहले ही साल 800 से 900 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ओपीएस के अलावा महिलाओं को महिलाओं को 1500 रुपए देने और एक लाख युवाओं के रोजगार की दृष्टि से कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई हैं। ओपीएस की गारंटी आज से लागू है, जबकि गारंटी लागू करने का फैसला अगले महीने होगा।

सुक्खू ने कहा कि ओपीएस का लाभ सभी विभागों, बोर्ड व निगम कर्मचारियों को भी मिलेगा। इस फैसले को लेने में अड़चनें काफी आईं, मगर उनकी सरकार ने फैसला किया कि हमें सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से इसे लागू करना है।हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के अपने वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है। आज लोहड़ी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग ओपीएस को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।

Hariyana Himachal Punjab

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी: अनुराग

नई दिल्ली/शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी-सरकार के पिछले 10 वर्षों को आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा ‘ट्रांसफॉरमेशन डिकेड’ बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में जिस स्पीड और स्केल के साथ काम हुआ है वह पहले के 60 वर्षों को मिलकर भी नहीं हुआ। ठाकुर ने […]

Read More
Hariyana Haryana Himachal Punjab

अटारी में पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद

जालंधर । सीमा सुरक्षा बल (BSP) और पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम करते बुधवार को अमृतसर के सीमावर्ती गांव अटारी से पांच किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद की है। BSP के जनसंपर्क अघिकारी ने बताया कि सुबह नशीले पदार्थों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर […]

Read More
Hariyana Himachal Punjab

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल

सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की पैरोल मिल गई है। ये पैरोल डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी के अवतार माह के कार्यक्रम के दृष्टिगत मिलने से डेरा अनुयायी काफी खुश हैं। रोहतक प्रशासन ने उत्तरप्रदेश के बागपत प्रशासन को सूचना दे […]

Read More