13 से 20 जनवरी तक क्यूबा, ​​​​ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और बोलीविया की यात्रा करेंगी मीनाक्षी लेखी

शाश्वत तिवारी


भारत की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 13 से 20 जनवरी तक क्यूबा, ​​​​ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और बोलीविया की आधिकारिक यात्रा करेंगी। मीनाक्षी लेखी की इन देशों में उनकी पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान मंत्री मीनाक्षी लेखी शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात कर अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक सहायता जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगी। विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भारतीय डायस्पोरा को भी संबोधित करेंगी और बातचीत करेंगी और इन सभी देशों में योग कार्यक्रमों और भारतीय फिल्म समारोहों में भाग लेंगी।

विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 13-14 जनवरी को विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी क्यूबा की यात्रा करेंगी जहाँ उनका नेशनल असेंबली के अध्यक्ष और विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। साथ ही क्यूबा के राष्ट्रपति से मिलने की उम्मीद भी है। 15 से 17 जनवरी तक विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ग्वाटेमाला का दौरा करेंगी, जहां वह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। मुलाकात के दौरान वो विदेश मामलों, अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक सहायता और ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा करेंगी। साथ ही मंत्री का एंटीगुआ सिटी में व्यापारिक समुदाय के साथ भी बातचीत करने का कार्यक्रम होगा।

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 17 से 19 जनवरी तक अल सल्वाडोर में रहेंगी और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी इस यात्रा में वो विदेश मामलों, संस्कृति और अर्थव्यवस्था के मंत्रियों के साथ भी बैठकें करेंगी। बोलिविया में राष्ट्रपति लुइस एर्स कैटाकोरा के पदभार सँभालने के बाद वो उनसे मुलाकात करेंगी साथ ही विदेश मामलों और हाइड्रोकार्बन और ऊर्जा मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगी।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More