देश में चार योग धाम की स्थापना की कवायद में जुटे डुमरियागंज के महेश योगी

दिव्य भारत निर्माण यात्रा के पदयात्रा कर चार योग धाम की करेंगे स्थापना

मिट्टी संकलन का कार्य अयोध्या से शुरू, भारत के चारों दिशाओं में स्थापना का लिया संकल्प


सिद्धार्थनगर। 14 वर्ष की उम्र में ही बुद्ध की धरा डुमरियागंज के अल्लापुर मझारी से सन्यास की कठोर साधना के पथ पर चलने वाले स्वामी महेश योगी ने अयोध्या  को अपनी कर्मभूमि बनाकर योग, कला व साहित्य के क्षेत्र में काम शुरू किया है। वह अब सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में संपूर्ण वसुंधरा को योग अध्यात्म से जुड़ने व भारत की संप्रभुता के साथ युवाओं में योग व आध्यात्मिक शक्ति को जागृत करने के दृढ़ संकल्प लेकर भारत के चारों दिशाओं में चार योगधाम की स्थापना करेंगे। महेश योगी ने बताया कि भारत को पुन: विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने व जन-जन में आध्यात्मिक जागृति को दिव्य भारत निर्माण यात्रा के तहत संपूर्ण भारत की पदयात्रा करते हुए चार योग धाम की स्थापना करेंगे।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी अयोध्या से 22 नवंबर को सभी संतों व धर्माचार्यों ने मंगल कलश व हनुमानजी का विग्रह प्रदान कर दिव्य सनातन धर्म कुंभ का शुभारंभ कराया। अयोध्या के समस्त धर्मस्थलों की मिट्टी दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट की ओर से संकलित की जा रही है। इसके निमित्त अयोध्या के सभी मंदिरों व विद्या केंद्रों की ऊर्जायुक्त पवित्र मिट्टी का संकलन कर सूर्य कुंड पर मिट्टी कलश व शिला पूजन के साथ सामूहिक रूप से मानस पाठ (सुंदरकांड का पाठ), सामूहिक यज्ञ व समस्त धर्माचार्य, संतजनों की ओर से  दिव्य भारत निर्माण यात्रा व दिव्य सनातन धर्म कुंभ का शंखनाद कर शुभारंभ होगा।

दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संयोजक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या से मंगल कलश लेकर स्वामी महेश योगी प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक दिन प्रवास करने के साथ ही देश के सभी राज्यों से लगभग 5100 धर्मस्थलों की ऊर्जा के रूप में वहां के मिट्टी कलश संकलन करने व 12 ज्योतिर्लिंग 52 शक्ति पीठ और करीब 321 भारत के प्राचीन ऋषियों की जन्मभूमि व तपोभूमि की मिट्टी व उनकी विग्रह लेकर अयोध्या लौटेंगे। अयोध्या धाम में ब्रह्मर्षि वशिष्ठ योगपीठ की आधारशिला रखी जाएगी।  इसके बाद भारत के चारों दिशाओं में चार योग धाम की स्थापना के लिए दिव्य भारत निर्माण यात्रा के तहत सात हजार किमी की पदयात्रा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम को लेकर महेश योगी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी बात की है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More