प्रदेश में 6 प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा जारी, 2200 किलोमीटर पदयात्रा का संकल्प

जनवरी में यूपी पहुँचेगी भारत जोड़ो यात्रा, समर्थन में छह प्रांतीय यात्रा जारी


लखनऊ । आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उनके प्रभार क्षेत्र (अवध प्रांत) के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में कल दिनांक 11 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 12 दिसंबर को जनपद लखनऊ, दिनांक 13 दिसंबर को जनपद श्रावस्ती, दिनांक 14 दिसंबर को जनपद बलरामपुर, दिनांक 15 दिसंबर को जनपद गोंडा, दिनांक 16 दिसंबर को जनपद बहराइच, दिनांक 17 दिसंबर को जनपद रायबरेली, दिनांक 18 दिसंबर को जनपद उन्नाव, दिनांक 19 दिसंबर को जनपद लखीमपुर खीरी, दिनांक 20 दिसंबर को जनपद सीतापुर से होते हुए दिनांक 21 दिसंबर 2022 को जनपद हरदोई में यात्रा का समापन होगा।

कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर तक पहुँचने वाली “भारत जोड़ो यात्रा” जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश पहुँचेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां उत्तर प्रदेश में जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में भारत जोड़ो यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में राज्य के छह प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में “प्रादेशिक भारत जोड़ो” यात्रा निकाल रहे हैं। गौरतलब रहे कि पश्चिम, ब्रज, अवध, कानपुर, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और प्रयागराज ज़ोन में यात्रा की अगुवाई क्रमशः नसीमुद्दीन सिद्दीकी, योगेश दीक्षित, नकुल दुबे, अनिल यादव, वीरेंद्र चौधरी, और अजय राय कर रहे हैं। यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सामाजिक, वैचारिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी जुड़ी है। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और नफ़रत के खिलाफ चलने वाली इस पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रादेशिक यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव गण, प्रांतीय अध्यक्ष के साथ  कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के नामचीन लोगों को न्योता भेजा गया है। हर ज़ोन की यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे और जिस भी जिले से यात्रा गुजरेगी वहां से नए यात्री जुड़ेंगे।

यात्रा एक जिले से शुरू होती है और अगले जिले में रात को, सभी यात्री शिविर में आराम करते हैं और पुनः अगले दिन यात्रा शुरू करते हैं। पश्चिम जोन की यात्रा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर से शुरू हो चुकी है। जिसका रामपुर में समापन होगा। ब्रज जोन की यात्रा बरेली से शुरू हो चुकी है। जिसका मथुरा में समापन होगा। अवध जोन की यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर हरदोई में समाप्त होगी। कानपुर, बुंदेलखंड ज़ोन की यात्रा की शुरुआत कानपुर नगर से हो चुकी है। जिसका समापन चित्रकूट में होगा। पूर्वांचल जोन की यात्रा कुशीनगर से शुरू हो चुकी है और संत कबीर नगर में इसका समापन होगा। वहीं प्रयाग जोन की यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी जिसका समापन वाराणसी में होगा। पिछले वर्ष उदयपुर संकल्प शिविर में कांग्रेस ने संकल्प लिया था, कि देश भर में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इसी संकल्प के अनुसार उत्तर प्रदेश में करीबन 2200 किलोमीटर पदयात्रा का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस का लक्ष्य है कि “प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा” के जरिए 22 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जनता से संपर्क किया जाए ताकि आम जनता को सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ा जा सके।

Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More