फिल्म अभिनेता परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुजरात चुनाव में बंगालियों पर की थी विवादित टिप्पणी

नया लुक ब्यूरो


दिग्गज फिल्म अभिनेता और BJP के पूर्व सांसद परेश रावल को पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बंगालियों पर विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। कोलकाता में परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर एक विवादस्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद CPI (एम) नेता मोहम्मद सलीम  ने उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत की और फिर अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मोहम्मद सलीम ने अपनी शिकायत में परेश रावल पर दंगा भड़काने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रावल देश भर में बंगाली समुदाय और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं। मोहम्मद सलीम ने एक दिसंबर को कोलकाता के तलतला पुलिस स्टेशन में परेश रावल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद परेश रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बता दें कि अभिनेता परेश रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में BJP की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था। रावल ने कहा, गैस सिलेंडर महंगे हैं। लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी।

लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलिंडर का क्या करोगे, बंगालियों के लिए मछली पकाओगे। परेश रावल के इस बयान के बाद हंगामा मच गया था। बाद में परेश रावल ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का संदर्भ दे रहे थे। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More