राशिद बोला जब मूड खराब हो तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता, तलाश जारी

नई दिल्ली। इस समय श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग आफताब के बचाव में हैं। इस बीच में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राशिद खान नाम का एक शख्स आफताब (Person aftab) का समर्थन करते हुए नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में राशिद खान नाम का युवक जो खुद को बुलंदशहर (Bulandshahr) का निवासी बता रहा है। युवक, आफताब के समर्थन में यह कहते हुए नजर आ रहा है। कि जब आदमी का मूड खराब होता है, तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। बताया गया कि वीडियो में एक महिला उससे सवाल पूछती है कि यह किस हद तक सही है, जिसपर राशिद का कहना कि कभी-कभी हो जाता है।

उससे पूछा गया कि आप भी ऐसा कर दोगे, तो युवक कहता है कि, जब मेरी किसी से लड़ाई होगी तो मैं भी ऐसा कर दूंगा। बताया गया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने जांच बैठाई है। कअभी तक युवक की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा, सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Delhi

EVM सोर्स कोड ऑडिट की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में इस्तेमाल किए गए सोर्स कोड के ऑडिट की मांग वाली एक जनहित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनील अह्या की याचिका खारिज करते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर […]

Read More
Delhi

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिल्ली-NCR में सभी पटाखों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर शुक्रवार को राजधानी में कम प्रदूषण वाले पटाखों (ग्रीन पटाखे) सहित सभी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया। न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में ‘फायरक्रैकर एसोसिएशन द्वारा दायर आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि वह […]

Read More
Delhi

स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे की याचिका पर तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में दो सितंबर को आयोजित ‘सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन’ की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच और वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका पर शुक्रवार को राज्य सरकार को नोटिस […]

Read More