
नई दिल्ली। इस समय श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग आफताब के बचाव में हैं। इस बीच में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राशिद खान नाम का एक शख्स आफताब (Person aftab) का समर्थन करते हुए नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में राशिद खान नाम का युवक जो खुद को बुलंदशहर (Bulandshahr) का निवासी बता रहा है। युवक, आफताब के समर्थन में यह कहते हुए नजर आ रहा है। कि जब आदमी का मूड खराब होता है, तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। बताया गया कि वीडियो में एक महिला उससे सवाल पूछती है कि यह किस हद तक सही है, जिसपर राशिद का कहना कि कभी-कभी हो जाता है।
उससे पूछा गया कि आप भी ऐसा कर दोगे, तो युवक कहता है कि, जब मेरी किसी से लड़ाई होगी तो मैं भी ऐसा कर दूंगा। बताया गया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने जांच बैठाई है। कअभी तक युवक की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा, सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।