Video Viral : तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मालिश कराने पर भाजपा-आप में शुरू हुई जुबानी जंग

नया लुक ब्यूरो


दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। शनिवार को तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उनकी मसाज और मालिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को भाजपा ने शेयर किया है। इसके बाद भाजपा और आप नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से पोस्ट किए गए। वीडियो के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर सामने सामने आ गई हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल से सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए बेड लगाया गया है।‌ उसके ऊपर बिस्तर भी बिछा है। उसके ऊपर सत्येंद्र जैन लेटे हुए हैं और शख्स उनको मसाज दे रहा है।

बीजेपी का आरोप है कि तिहाड़ जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को सजा नहीं बल्कि वो फुल मौज काट रहे हैं। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप का सच सामने आ गया है। वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि भारत की राजनीति में सत्ता का ऐसा गंदा और घिनौना रूप पहले कभी नहीं देखा गया। एक भ्रष्ट नेता की जेल में मसाज और सेवा। केजरीवाल कितना गिर सकते हैं ये वीडियो इसका उदाहरण है। अपराधियों, चोरों, कमीशन खोरों के लिए केजरीवाल की सरकार स्वर्ग बन चुकी है। वहीं कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जेल के अंदर का ट्रीटमेंट साफ बताता है कि क्या चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री की जेल में खातिरदारी से आम आदमी पार्टी का चेहरा सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तुरंत सत्येंद्र जैन के पक्ष में सामने आए। उन्होंने कहा कि जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथैरेपी ले रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तिहाड़ के वीडियो लीक कैसे हुए और भाजपा के पास कैसे पहुंचे। साथ ही उन्होंने भाजपा की तरफ से जैन की बीमारी का इस तरह मजाक बनाने को शर्मनाक बताया।

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया।

Delhi

EVM सोर्स कोड ऑडिट की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में इस्तेमाल किए गए सोर्स कोड के ऑडिट की मांग वाली एक जनहित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनील अह्या की याचिका खारिज करते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर […]

Read More
Delhi

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिल्ली-NCR में सभी पटाखों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर शुक्रवार को राजधानी में कम प्रदूषण वाले पटाखों (ग्रीन पटाखे) सहित सभी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया। न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में ‘फायरक्रैकर एसोसिएशन द्वारा दायर आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि वह […]

Read More
Delhi

स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे की याचिका पर तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में दो सितंबर को आयोजित ‘सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन’ की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच और वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका पर शुक्रवार को राज्य सरकार को नोटिस […]

Read More