चलती ट्रेन से गिरी तीन साल की बच्ची, बचाने के लिए पिता भी कूदा, दोनों की मौत

नया लुक ब्यूरो


वाराणसी । दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक तीन साल की बच्ची नीचे गिर गई। उसे गिरते देख बच्ची के पिता ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, इससे बाप बेटी दोनों की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहेड़वा हाल्ट के पास का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मिर्जा मुराद थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के भवानीपुरा क्षेत्र में घनश्याम पुर निवासी हीरा रईन के रूप में हुई है। वहीं उसकी बेटी का नाम रोजी बताया जा रहा है। पुलिस को दिए बयान में हीरा रईन की पत्नी जरीना खातून ने बताया कि वह रोजी रोटी के लिए दिल्ली रहते थे। दो दिन पहले स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होकर वह सपरिवार अपने गांव लौट रहे थे। चूंकि उन्हें जनरल बोगी में जगह नहीं मिल पायी, ऐसे में वह स्लीपर कोच में चढ़ गए। टीटी से बात भी कर ली, लेकिन इसके बाद भी सीट नहीं मिली तो वह दरवाजे के पास ही गैलरी में बैठ गए थे।

बच्ची को गिरते देख लगा दी छलांग

जरीना ने बताया कि रोजी अपने पिता के पास ही बैठी थी। अचानक से वह बाहर की ओर लुढ़क गई। ऐसे में रईन ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इतने में रोजी गेट के बाहर जा चुकी थी। उसे गिरते देखकर रईन ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। इसके बाद उसने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन से उतरकर घटना स्थल पर पहुंची तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। वहीं उसके पति की सांसें चल रहीं थी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से करीब एक घंटे तक ट्रेन रूकी रही। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का सामान उतरवाया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More