सुनक करेंगे कॉप 27 में स्वच्छता वृद्धि का आह्वान

काहिरा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मिस्र में होने वाले कॉप 27 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व नेताओं को बताएंगे कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई ‘नई नौकरियों और स्वच्छ विकास के लिए एक वैश्विक अभियान’ बन सकती है। सुनक की बतौर प्रधानमंत्री यह पहली विदेश यात्रा है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, सुनक एक वर्ष पूर्व ग्लासगो में कॉप 26 में की गयी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहने के लिए देशों से आग्रह कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन प्रमुख ने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि को सीमित करने का एक प्रमुख उद्देश्य अभी भी पहुंच के भीतर है।

सुनक ने विपक्षी सांसदों और प्रचारकों के विरोध के बाद अपने फैसले कॉप 27 में शामिल न होने के फैसले को उलट दिया और रविवार रात शर्म अल-शेख पहुंचे। BBC ने बताया कि सुनक संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में अन्य विश्व नेताओं के साथ शामिल होंगे जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी है। वह विकासशील देशों में वनों की रक्षा और हरित प्रौद्योगिकियों के लिए 20 करोड़ पाउंड से अधिक के वित्त पोषण का अनावरण करेंगे।

सुनक ने शुरुआत में कॉप 27 निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था क्योंकि उन्होंने कहा कि वह नवंबर का बजट तैयार करने में बहुत व्यस्त थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण में सूनक वैश्विक नेताओं से आगे अधिक तेजी से बढ़ने का आग्रह करेंगे जिससे ग्लोबल वार्मिंग को पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करके जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभाव से बचा जा सकेगा। वह भाषण में कहेंगे कि यूक्रेन पर रूस के हमले ने जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को समाप्त करने के महत्व को मजबूत किया है, लेकिन यह तर्क दिया जाएगा की इस कदम से नए हरित उद्योगों को बढ़ावा मिल सकता है।

इस दौरान सुनक फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे जिसमें इंग्लिश चैनल (समुद्री रास्ते) के जरिए आने वाले प्रवासियों के मुद्दे को उठाए जाने की संभावना है। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा नवाचार सुविधा के लिए सुनक 6.55 करोड़ पाउंड की घोषणा करेगें जो स्वच्छ प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे विकासशील देशों यानि भारत में बायोमास-संचालित रेफ्रिजरेशन से लेकर नाइजीरिया में लिथियम-आयन बैटरी तक शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को अनुदान प्रदान करेगा। इसमें कहा गया कि ब्रिटेन कांगो बेसिन वर्षावन में संरक्षण के लिए नौ करोड़ पाउंड और स्वदेशी और स्थानीय समुदायों का समर्थन करने के लिए 6.5 करोड़ पाउंड प्रदान किए जाएंगे।  (वार्ता)

International

इराक : अर्बिल प्रांत में इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत

बगदाद। इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में एरबिल प्रांत के सोरन शहर में एक आवासीय इमारत में शुक्रवार रात आग लगने से चौदह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। सोरन स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है, कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी, जहां […]

Read More
Business International

नेपाल सरकार ने आलू-प्याज के घरेलू उत्पाद पर लगा वैट हटाया

विदेशों से आयातित आलू-प्याज पर वैट यथावत रहेगा, काठमांडू में हड़ताल समाप्त पहले नेपाल उत्पादित आलू-प्याज पर भी लग रहा था वैट बीते एक सप्ताह से 13 % वैट हटाने को लेकर काठमांडू में व्यवसाई और किसान हुए लामबंद उमेश चन्द्र त्रिपाठी काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के व्यापारियों बीते एक सप्ताह से भारत से […]

Read More
homeslider International

भारत की मदद से श्रीलंकाई नौसेना के लिए बनाए जा रहे फ्लोटिंग डॉक का हुआ कील-लेइंग समारोह

शाश्वत तिवारी भारत की मदद से श्रीलंकाई नौसेना के लिए बनाए जा रहे 4000 टन क्षमता वाले फ्लोटिंग डॉक के निर्माण की शुरुआत का औपचारिक समारोह (कील-लेइंग) बुधवार को आयोजित हुआ। यह समारोह मेसर्स डेम्पो शिपबिल्डिंग एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (DSEPL), गोवा में आयोजित किया गया। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले के साथ […]

Read More