इमरान की जनसभा में हुई गोलीबारी में एक की मौत, सात घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पर गुरुवार को एक जनसभा के दौरान चलाई गई गोलियां में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई तथा अन्य सात लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सीनेटर फैसल जावेद और कई अन्य पार्टी नेता वजीराबाद के अल्लाह वाला चौक पर लॉन्ग मार्च कंटेनर पर गोलीबारी में घायल हुए सात लोगों में शामिल थे। पूर्व क्रिकेटर को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार PTI को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने व्यापक निंदा की है। पंजाब पुलिस ने इस गोलीबारी में एक पार्टी कार्यकर्ता के मारे जाने की पुष्टि की और एक संदिग्ध को घटनास्थल से हिरासत में लिया। सीनेटर जावेद जो हमले में घायल हुए थे ने अस्पताल से जियो न्यूज को बताया कि हमारे कई साथी घायल हैं। PTI के नेता फवाद चौधरी ने बताया कि यह एक स्पष्ट हत्या का प्रयास था। अगर हत्यारे को वहां के लोगों ने नहीं रोका होता तो PTI का पूरा नेतृत्व खत्म हो जाता।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर की गई फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे

घटना के बाद पूर्व किक्रेटर इमरान खान को तुरंत एक वाहन से लाहौर के एक अस्पताल में ले जाया गया जबकि अन्य घायल लोगों को एम्बुलेंस द्वारा पास के वजीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस गोलीबारी की घटना का संज्ञान लिया और कड़ी निंदा की।उन्होंने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को भी निर्देश दिया कि वे आईजीपी और मुख्य सचिव पंजाब से घटना पर तत्काल रिपोर्ट मांगें। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमले की निंदा की और इमरान के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। पीएमएल-एन के मरियम औरंगजेब ने घोषणा की कि शरीफ ने अपनी हाल की चीन यात्रा के बारे में होने वाली अपनी निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया है।

 

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More